कानपुर. कानपुर हिंसा को लेकर राजनीति भी चरम पर है. इसी के बीच पुलिस कमिश्नर से बुधवार को समाजवादी पार्टी के तीन विधायक मिलने पहुंचे. तीनों विधायकों ने कानपुर हिंसा की घटना को पुलिस इंटेलिजेंस की नाकामी बताया. उन्होंने कहा कि ये घटना इंटेलिजेंस की नाकामी के चलते घटी. उन्होंने पुलिस कमिश्नर से सवाल किया कि खुफिया विभाग को इस बड़ी साजिश की जानकारी क्यों नहीं थी. कमिश्नर से मिलने पहुंचे अमिताभ बाजपेई, इरफान सोलंकी और हसन रूमी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच सिटिंग जज से करवाई जानी चाहिए.इसी के साथ उन्होंने कमिश्नर से अपील की कि सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, लेकिन इस पूरे प्रकरण में निर्दोष लोगों को पुलिस जबरन न फंसाए.
Kanpur violence | Three SP MLAs, Amitabh Bajpai, Irfan Solanki & Mohammad Hasan Roomi submitted a memorandum to Kanpur Police Commissioner Vijay Singh Meena saying that “innocent people who have been arrested by the police should be released from prison.” pic.twitter.com/cbHscs0LJz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 8, 2022
वहीं मामले में पुलिस ने भाजपा युवा विंग के नेता हर्षित श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने के साथ मामला दर्ज किया है. भाजपा नेता ने कानुपर हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट डाली थी. जानकारी के मुताबिक, हर्षित श्रीवास्तव भाजपा युवा मोर्चा कानपुर महानगर में जिलामंत्री हैं. इसके अलावा वह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में नगर मंत्री और डीएवी कालेज कानपुर विश्वविद्यालय में एबीवीपी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. भाजपा नेता पर पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है. जबकि कानपुर पुलिस ने मंगलवार को भाजपा नेता समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्हें अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
कानपुर हिंसा पर सीपी विजय सिंह मीणा ने बताया कि अब तक कुल 51 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा करीब 10 और संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक से भी पूछताछ की गई कि भड़काऊ पोस्टर कहां से छापा गया. हमने जनता से अपील की थी कि वे हमें फोटो और वीडियो भेजें जो हमारी मदद कर सकें. इसके साथ उन्होंने कहा कि SIT टीम भी जांच कर रही है. कानपुर हिंसा को लेकर चार एसआईटी टीमों का गठन किया है, जोकि अलग अलग मामलों की जांच कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur violence, UP newsFIRST PUBLISHED : June 08, 2022, 20:09 IST
Source link