कानपुर हिंसा: हयात हाशमी का करीबी पूर्व सपा नेता निजाम कुरैशी गिरफ्तार, पूछताछ में पुलिस को मिली अहम जानकारी

admin

कानपुर हिंसा: हयात हाशमी का करीबी पूर्व सपा नेता निजाम कुरैशी गिरफ्तार, पूछताछ में पुलिस को मिली अहम जानकारी



कानपुर. नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद कानपुर जमकर विरोध प्रदर्शन और उपद्रव हुआ था. नमाज के बाद यहां माहौल इस कदर बिगड़ा था कि पुलिस को उसे संभालने में मुश्किल खड़ी हो गई. इसी मामले में अब कानपुर पुलिस ने हिंसा की साजिश के प्रमुख आरोपी हयात जफर हाशमी के करीबी और समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता निजाम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है. कमिश्नर विजय सिंह मीणा की ओर से लगाई गई स्पेशल टीम ने उसे उस समय गिरफ्तार किया. वह दूसरे प्रदेश में भागने की फिराक में था.
कानपुर हिंसा के बाद पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है. हिंसा के आरोपियों की ​पहचान करते हुए दबिश का दौर जारी है. इसी मामले में फरार चल रहे सपा नेता रहे निजाम कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. निजाम 1 जून को भी गोपनीय बैठक का संचालन कर रहा था. उसने बंद का आह्वान किया था. उपद्रव के दौरान वह पुलिस से वार्ता करता भी दिखाई दे रहा है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे गोपनीय स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है. कई और आरोपियों की लगातार पहचान की जा रही है. इसके साथ आरोपियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर की कार्रवाई भी शुरू की गई है.

आल इंडिया जमीयतुल कुरैश एक्शन कमेटी के जिला अध्यक्ष निजाम कुरैशी ने कानपुर बंद का आह्वान किया था.

निजाम कुरैशी ने 3 जून को जारी किया था कानपुर बंद का फतवा
नूपुर शर्मा द्वारा की गई मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी के बाद आल इंडिया जमीयतुल कुरैश एक्शन कमेटी के जिला अध्यक्ष निजाम कुरैशी ने विरोध पदर्शन को समर्थन देकर कानपुर बंद का आह्वान किया था. उसकी ओर से इस को लेकर एक पत्र जारी किया गया था, जिसमें उसने टीवी डिबेट के दौरान पैगम्बर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी पर विरोध जताया था. साथ ही जोहर एसोसिएशन की ओर से 3 जून को बंद के समर्थन का ऐलान किया था. इसके बाद ही कानपुर में प्रदर्शन के दौरान माहौल बिगड़ गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur news, Kanpur Police, UP newsFIRST PUBLISHED : June 11, 2022, 18:38 IST



Source link