हाइलाइट्सबच्चे की तबियत खराब होने पर डॉक्टर को दिखाने ले गए थे परिजनडॉक्टर ने बच्चे को लगाया इंजेक्शनघर लाने के कुछ देर बाद हुई बच्चे की मौतकानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 4 साल के एक बच्चे की मौत इंजेक्शन लगाते ही हो गई. तबीयत ख़राब होने के बाद 4 साल के मासूम के माता-पिता उसे इलाज के लिए डॉक्टर के यहां लेकर गए. वहां एक इंजेक्शन लगने के बाद जैसे ही घर वापस आए बच्चे की शारीरिक मूवमेंट बंद हो गई. उसे दोबारा डॉक्टर के पास ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया. मामला कानपुर थाना बादशाही नाका के हटिया इलाके का है. बच्चे के पिता विकास शर्मा प्राइवेट नौकरी कर अपना घर चलाते हैं.
बताया गया कि 4 साल के मासूम रौनक शर्मा की तबीयत शुक्रवार से खराब थी. उसे दस्त आ रहे थे. पिता विकास शर्मा शनिवार दोपहर पास में ही डॉक्टर की क्लीनिक पर पहुंचे. जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केसी अग्रवाल को दिखाया तो उन्होंने कुछ दवाएं दी और बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया. जिसके बाद पिता विकास, रौनक को लेकर घर चले गए. कुछ ही देर बाद रौनक के हाथ और पैर के मूवमेंट बंद हो गए. उसकी आंखें भी पलटने लगी. पिता तुरंत बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल पहुंची.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजारपरिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाए जाने की वजह से बच्चे की मौत हुई है. पुलिस ने डॉक्टर केसी अग्रवाल के खिलाफ धारा 304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टरों की टीम बनाकर जांच शुरू की है. बच्चे का पोस्टमॉर्टम भी कराया गया है. जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
डॉक्टर ने भर्ती करने को कहा थाबच्चे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा कि आखिर बच्चे की मौत का कारण क्या है. मृत्यु, इंजेक्शन लगने से हुई है या कुछ और कारण है यह रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा . रौनक के पिता विकास का यह भी कहना है कि डॉक्टर ने पहले बच्चे को भर्ती कराने के लिए कहा था. लेकिन विकास ने कहा कि अभी फिलहाल दवा दे दीजिए, वह जरूरत पड़ने पर बच्चे को भर्ती करा देगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kanpur hospital, Kanpur news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 09, 2022, 12:06 IST
Source link