Last Updated:March 13, 2025, 22:32 ISTकानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में 25 मार्च को यंग भारत ओलंपियाड कंपीटिशन का आयोजन होगा. यह नेशनल लेवल प्रतियोगिता छात्रों की बौद्धिक क्षमता और करियर की तैयारी को मजबूत करेगी.X
कानपुर विश्विद्यालयहाइलाइट्सCSJMU में 25 मार्च को यंग भारत ओलंपियाड होगा.विजेताओं को नकद इनाम और पेड इंटर्नशिप मिलेगी.रजिस्ट्रेशन के लिए CSJMU की वेबसाइट पर जाएं.कानपुर: कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) में 25 मार्च को यंग भारत ओलंपियाड कंपीटिशन का आयोजन किया जाएगा. यह एक नेशनल लेवल कंपीटीशन होगा, जिसमें सीएसजेएमयू और इससे संबद्ध कॉलेजों के छात्र भाग ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की बौद्धिक क्षमता, प्रतिस्पर्धात्मकता और करियर की तैयारी को मजबूत करना है.
प्रतियोगिता का उद्देश्य और आयोजनइस प्रतियोगिता का आयोजन सीएसजेएमयू और CSJM इनोवेशन फाउंडेशन (CSJMIF) के सहयोग से किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा, “हमारा देश युवाओं का केंद्र है, और इस तरह की प्रतियोगिताएँ उनके आत्मविश्वास, तर्क शक्ति और समस्या समाधान कौशल को विकसित करने में मदद करेंगी. यह प्रतियोगिता छात्रों के ज्ञान को परखने और करियर को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगी.”
कैसे होगी प्रतियोगिता?यह प्रतियोगिता MCQ प्रणाली पर बेस्ड होगी. इसमें जनरल नॉलेज, अंग्रेजी और गणित से जुड़े 75 से अधिक सवाल होंगे. यह परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन होगी. इसमें शामिल होने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस कंपीटिशन का रिजल्ट 30 मार्च को आएगा जिसे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
विजेताओं को मिलेगा नकद इनामप्रतियोगिता में विजयी छात्रों को नगद इनाम, किताबें और पेड इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा. जिसमें पहला स्थान पाने वाले को 10,000 रुपये नगद इनाम, दूसरा स्थान पाने वाले को 7,000 रुपये नगद इनाम जबकि तीसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 5,000 रुपये नगद इनाम दिया जाएगा.वहीं टॉप 100 विजेताओं को रोजगार विद अंकित (RWA) द्वारा प्रायोजित किताबें दी जाएंगी.इसके अलावा Nkosh कंपनी द्वारा टॉप प्रतिभागियों को पेड इंटर्नशिप और अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जाएगी. सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
छात्रों के लिए बड़ा अवसरयह प्रतियोगिता उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है, जो अपने ज्ञान को परखना चाहते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इसमें भाग लेने से छात्रों को नई चीज़ें सीखने, प्रतिस्पर्धा का अनुभव लेने और करियर को बेहतर बनाने का अवसर मिलेगा.
ऐसे करें आवेदनजो भी स्टूडेंट इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वे सीएसजेएमयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट जल्द ही घोषित की जाएगी, इसलिए इच्छुक छात्र जल्द से जल्द अप्लाई करें.
Location :Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 13, 2025, 22:32 ISThomecareerCSJMU में यंग भारत ओलंपियाड! टॉपर्स को मिलेगा नकद इनाम, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन