Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 14, 2025, 23:20 ISTkanpur zoological park : एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यहां एक नर वुल्फ को लाया गया था. अब यहां पर शावकों का जन्म हुआ है. इससे कानपुर प्राणी उद्यान में खुशी का माहौल है.X
कानपुर प्राणी उद्यानहाइलाइट्सकानपुर चिड़ियाघर में पहली बार भेड़ियों के शावकों का जन्म.चार नन्हें भेड़ियों के जन्म से चिड़ियाघर में खुशी का माहौल.एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नर वुल्फ लाया गया था.कानपुर. वन्य जीव प्रेमियों के लिए कानपुर प्राणी उद्यान से अच्छी खबर सामने आई है. यहां पर 51 साल के इतिहास में पहली बार भेड़ियो के चार शावकों का जन्म हुआ है. कानपुर प्राणी उद्यान में चार भेड़िए हैं, जिसमें तीन मादा और एक नर है. नए शावकों के पैदा होने के बाद इनकी संख्या बढ़ गई है. कानपुर चिड़ियाघर देश के अच्छे ब्रीडिंग सेंटर्स में जाना जाता है. यहां बड़ी संख्या में वन्यजीवों ने शावकों को जन्म दिया है. यहां पर पहली बार भेड़ियों के शावकों का जन्म हुआ है, जिससे एक और कीर्तिमान कानपुर प्राणी उद्यान के नाम जुड़ गया है.
2017 में आये थे कानपुरकानपुर प्राणी उद्यान में वर्ष 2017 में पहली बार भेड़िए को लाया गया था. तब यहां दो मादा और एक नर भेड़िया लाया गया था, लेकिन नर की मौत हो जाने की वजह से यहां पर ब्रीडिंग नहीं हो पाई थी. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यहां एक नर वुल्फ को लाया गया था. इसके बाद अब यहां पर बच्चों का जन्म हुआ है. इससे कानपुर प्राणी उद्यान में खुशी का माहौल है.
ब्रीडिंग के लिए बेस्टकानपुर प्राणी उद्यान एलन फॉरेस्ट पर बना हुआ है इसलिए इसको एलेन जो भी कहते हैं. यहां का वातावरण वन्य जीवों को खूब पसंद आता है. यही वजह है कि यहां बड़ी संख्या में वन्य जीवों ने ब्लीडिंग की हुई है. अब 51 साल में पहली बार यहां पर भेड़िए ने बच्चों को जन्म दिया है. इन शावकों को भी प्राणी उद्यान विशेष ध्यान रख रहा है.
कानपुर प्राणी उद्यान के रेंजर नावेद के अनुसार, हमारे लिए ये बेहद खुशी की बात है. हमारे वन उद्यान में 51 साल के इतिहास में पहली बार भेड़ियों के चार शावकों का जन्म हुआ है. इन बच्चों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है
Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :February 14, 2025, 23:20 ISThomeuttar-pradeshकानपुर चिड़ियाघर में 51 साल में पहली बार जन्में चार नन्हें मेहमान