Kanpur Big Accident : कानपुर हादसे में जान गंवाने वालों में सभी महिलाएं और बच्चे, देखें 24 मृतकों की लिस्ट

admin

Kanpur Big Accident : कानपुर हादसे में जान गंवाने वालों में सभी महिलाएं और बच्चे, देखें 24 मृतकों की लिस्ट



हाइलाइट्सइस ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 48 लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल थे.ये सभी लोग कोरथा गांव के बताए जा रहे हैं, जो उन्नाव में चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे.यह ट्रैक्टर ट्रॉली कानपुर के घाटमपुर इलाके के पास साढ थाना क्षेत्र के पास हादसे का शिकार हो गई.कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शनिवार शाम एक ट्रैक्टर ट्राली के तालाब में गिर जाने से कम से कम 24  तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
इस हादसे के शिकार सभी लोग कोरथा गांव के बताए जा रहे हैं, जो उन्नाव के बक्सर स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करके ट्रैक्टर से अपने गांव लौट रहे थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रॉली में कुल 48 लोग सवार थे, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल थे.
यह ट्रैक्टर ट्रॉली कानपुर के घाटमपुर इलाके के पास साढ थाना क्षेत्र के पास हादसे का शिकार हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गौशाला इलाके के पास मोड़ लेते यह ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई. इस हादसे में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई, जिसमें से सभी महिलाएं और बच्चे बताए जा रहे हैं.
कानपुर हादसे में जान गंवाने वाले 24 मृतकों की लिस्ट
1- मिथलेश 50 वर्ष – पति राम सजीवन2- केशकली पति देशराज3- किरन पिता शिवनारायण4- पारुल पिता रामाधर5- अंजली W/O रामसजीवन6- रामजानकी पति छिद्दू7- लीलावती पति रामदुलारे8- गुड़िया पति संजय9- तारा देवी पति टिल्लू10- अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह11 – सान्वी पिता कल्लू12-  शिवम पिता कल्लू13 – नेहा पिता सुंदरलाल14 – मनिसा पिता रामदुलारे15- ऊषा पति ब्रजलाल16- गीता सिंह पति शंकर सिंह17-  रोहित पिता रालदुलारे18- रवी पिता शिवराम19- जयदेवी पति शिवराम20- मायावती पति रामबाबू21. सुनीता पिता प्रह्लाद22- सिवानी पिता रामखिलावन23- फूलमती पति सियाराम24- रानी पति रामशंकर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस हादसे के बाद राहत कार्य की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्‍होंने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने के निर्देश दिए हैं.इसके साथ ही उन्होंने खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान और अजीत पाल को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की सहायत राशि का ऐलान किया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kanpur accident, UP newsFIRST PUBLISHED : October 01, 2022, 23:01 IST



Source link