अखंड प्रताप सिंह/ कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जेल से कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिससे जेल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े होते हैं. अब एक और जेल से जुड़ा कैदियों का वीडियो सामने आया है. इसके बाद एक बार फिर पुलिस और कैदियों की मिलीभगत की एक और बानगी देखने को मिल रही है. मामला कानपुर महानगर का है. यहां पर कानपुर जिला जेल से 2 कैदियों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया था. लेकिन पुलिसकर्मी अस्पताल भेजने की बजाय उन को 3 घंटे तक शहर में मौज मस्ती कराते रहे और खुद भी सिगरेट का धुआं उड़ाते रहे.यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिससे जेल प्रशासन की किरकिरी हो रही है. वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं किस प्रकार से एंबुलेंस में आगे दरोगा बैठ के सिगरेट जला रहे हैं. पीछे बैठे पुलिसकर्मी और कैदी आराम फरमा रहे हैं और होटल का खाना खा रहे हैं.इलाज के लिए भेजा गया अस्पतालबता दें कि कानपुर जिला कारागार में बंद कैदी प्रकाश और यासिर अहमद को बीते बुधवार को इलाज के लिए जेल से लाला लाजपत राय हैलट अस्पताल भेजा गया था. दोनों कैदियों की सुरक्षा में जेल के ही एचसीपी सूरत पाल सिंह व सिपाही संदीप त्यागी के साथ पुलिस लाइन के सिपाही अभय कुमार और संदीप समेत पांच लोग गए हुए थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कहा कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 16:05 IST
Source link