Kanpur: 1857 की क्रांति से लेकर कानपुर की बदलती तस्वीर के बारे में बताएगा गांधी भवन, लेजर शो हुआ शुरू

admin

Kanpur: 1857 की क्रांति से लेकर कानपुर की बदलती तस्वीर के बारे में बताएगा गांधी भवन, लेजर शो हुआ शुरू



कानपुर. चाहे आजादी की लड़ाई हो या औद्योगिक विकास, कानपुर ने शुरू से ही इन दोनों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है.1857 की क्रांति से लेकर आज तक कानपुर की बदलती तस्वीर के बारे में अब लोग जान सकेंगे. कानपुर के गांधी भवन में लेजर एंड साउंड शो की शुरुआत हो गई है, जो कानपुर के ऐतिहासिक और पौराणिक इतिहास के बारे में कानपुर वासियों को बताएगा.देश में कई जगह लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया जाता है. कानपुर के फूलबाग स्थित गांधी भवन में भी इसकी शुरुआत की गई है. अब लोग कानपुर के बारे में लाइट शो के माध्यम से जान सकेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कानपुर दौरे में इसका लोकार्पण किया था. इसके बाद अब इसकी शुरुआत कर दी गई है. गांधी भवन की बिल्डिंग पर प्रोजेक्शन मेपिंग के जरिए पूरे कानपुर का इतिहास लोगों को दिखाया जा रहा है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.6 करोड रुपए से तैयार हुआ शोकानपुर के मंडल आयुक्त डॉ राजशेखर ने बताया कि कानपुर स्मार्ट सिटी के तहत 6.50 करोड़ रुपए इस कार्य के लिए खर्च किए गए हैं. इससे न सिर्फ कानपुर वासियों का मनोरंजन होगा बल्कि वह अपने शहर के बारे में भी और इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे. इसमें कानपुर के समृद्ध इतिहास और संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा और बदलती तस्वीर के बारे में भी बताया जाएगा. इतना ही नहीं भविष्य में कानपुर किस ओर जा रहा है इसका विजन भी लोगों को दिखाया जाएगा.यह रहेंगे आकर्षण का केंद्रइस प्रोजेक्शन मेपिंग शो में 1857 की क्रांति, बिठूर के ऐतिहासिक घाट, वाल्मीकि आश्रम से जुड़ी माता सीता की कहानी, नाना राव पेशवा की कहानी,रानी लक्ष्मीबाई की क्रांति गाथाओं के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. इसके साथ ही कानपुर के औद्योगिक विकास के बारे में भी बीआईसी और लाल इमली मिल की गौरव गाथा को भी लोगों को देखने की मिलेगी. मंडलायुक्त राजशेखर ने बताया कि 1 जनवरी तक इस शो को पूरी तरीके से लोगों के लिए निशुल्क रखा गया है.उसके बाद लोगों को इसके लिए टिकट लेना होगा. हालांकि टिकट की राशि बहुत ही कम रखी जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 17:13 IST



Source link