कन्नौज. पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव केस में नाबालिग किशोरी से रेप की पुष्टि हो गई है. एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि अब धारा बढ़ाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी. इधर, किशोरी ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने साथ दुष्कर्म होने की बात कही है. इसी मामले में किशोरी की बुआ पर पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. रविवार देर रात कन्नौज कोतवाली क्षेत्र स्थित चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक और पूर्व सपा नेता नवाब सिंह को नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया था. इस मामले में नाबालिग किशोरी ने पुलिस को मौके पर बुलाया था और पुलिस ने नवाब सिंह को तुरंत पकड़ लिया था. इसके बाद से हंगामा मचा हुआ है.
एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि नाबालिग पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया था और नाबालिग का मेडिकल कराने के बाद उसका बयान लिया गया है. अब जांच में रेप की पुष्टि हो गई है तो इस केस में अन्य धाराएं भी बढ़ाई जा रही हैं. दूसरी तरफ पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव के मामले में पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नवाब सिंह मामले में समाजवादी पार्टी अपना स्टैंड क्लियर करे.
ये भी पढ़ें: Namo Bharat Train: रेल यात्रियों को मिली सौगात, यात्रा तिथि के 4 दिनों तक के लिए वैध रहेगा नमो भारत ट्रेन टिकट
नाबालिग लड़की को नौकरी दिलाने के लिए नवाब सिंह के पास ले गई थी बुआजानकारी के मुताबिक तिर्वा क्षेत्र निवासी नाबालिग पीड़िता अपनी बुआ के साथ नौकरी मांगने के लिए नवाब सिंह यादव के चंदन सिंह डिग्री कॉलेज गई थी. बुआ का आरोप है कि नवाब सिंह ने मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलवाने की बात कही थी. बुआ का कहना है वह थोड़ी देर के लिए मौके से हटी तो नवाब सिंह ने भतीजी से रेप का प्रयास किया. जैसे ही वह पहुंची तो इसका विरोध किया और 112 डायल कर पुलिस बुलाई. इसके बाद देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Chandauli News: चेकिंग में पुलिस ने रोका तो पिकअप ड्राइवर बोला- ‘सब्जी है साहब’, तलाशी में जो मिला उससे उड़े होश
रविवार देर 112 पर सूचना मिली थी, तुरंत कार्रवाई की गईएसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि रविवार रात करीब डेढ़ बजे 112 पर सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नवाब सिंह को हिरासत में ले लिया था. पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस मामले में कुछ समर्थक और समाजवादी पार्टी के नेता थाने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें भी मामले की जानकारी देकर शांत करा दिया गया था.
Tags: Brutal rape, Girl raped, Kannauj Crime News, Kannauj news, Minor Girl Rape Case, Police investigation, Samajwadi party, UP policeFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 21:12 IST