कन्नौज. कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने की साजिश मामले के तार कन्नौज से जुड़ गये हैं. दरअसल मौके से संदिग्ध सामान भरा एक झोला मिला था. इस झोले पर कन्नौज के छिबरामऊ स्थित प्रसिद्ध मिठाई की दुकान का नाम लिखा हुआ था. जांच में जुटी पुलिस और एसटीएफ की टीम ने इसी मिठाई की दुकान पहुंचकर वहां से डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस डीवीआर से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश करेगी. इधर, दुकानदार संजय राजपूत का कहना है कि पुलिस सुबह साढ़े आठ बजे दुकान आई थी और उसने डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस क्यों आई और डीवीआर क्यों ले गई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.
संजय राजपूत ने कहा कि सुबह दुकान खुली हुई थी और तभी दारोगा समेत अन्य पुलिस वाले दुकान पर आए और उन्होंने कहा कि हमें डीवीआर चाहिए. इसके बाद उन्होंने डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया और चले गए. संजय राजपूत ने कहा कि हमें तो मीडिया से जानकारी मिली कि कानपुर में कोई घटना हुई है और वहां हमारी दुकान के नाम वाला कोई झोला मिला है. हमें पुलिस वालों ने कोई जानकारी नहीं दी. इस मामले में पुलिस ने कन्नौज से किसी को अरेस्ट नहीं किया है. पुलिस अभी कोई भी सूचना देने से बच रही है.
कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की थी साजिश, सिलेंडर के साथ मिला था संदिग्ध सामानदरअसल, कानपुर के शिवराजपुर और उत्तरीपुरा स्टेशन के बीच मुडेरी गांव के पास कानपुर से दिल्ली होते हुए भिवानी जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस से देरी रात एक सिलेंडर टकराकर फटा था. धमाका सुन ट्रेन पायलट ने गाड़ी रोक कर अपने आलाधिकारीयों को सूचना दी थी. मामले में जब आरपीएफ ने मौके की जांच की तो वहां सिलेंडर के साथ पेट्रोल भरी बोतल, माचिस और एक झोले में कुछ संदिग्ध सामान मिला था. ऐसे में जांच करने में लगी टीम को आशंका हुई कि कहीं ये आतंकी साजिश तो नहीं थी.
एसटीएफ और एटीएस कर रही जांच, डीवीआर से मिल सकता है सुरागइसके बाद मामले में एसटीएफ और एटीएस ने जांच शुरू कर दी है. एसटीएफ और एटीएस को मौके से मिले एक झोले के बाद जांच का रुख कन्नौज की तरफ कर दिया गया है. संदिग्ध सामान भरा मिला झोला कन्नौज के छिबरामऊ के सियाराम स्वीट्स का निकला है. इसके बाद आज सुबह एसटीएफ छिबरामऊ पुलिस के साथ मिठाई की दुकान पर पहुंच गयी. यहां पुलिस दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर अपने साथ ले गयी. पुलिस डीवीआर के जरिये ट्रेन उड़ाने की साजिश रचने वालों तक पहुंचने की कोशिश करेगी. आरपीएफ ने इस मामले में आतंकी साजिश होने की आशंका जतायी थी. जिसके बाद मामले में आतंक निरोधी दस्ते ने भी जांच शुरू कर दी है. आईजी एटीएस निलांब्जो चौधरी खुद मामले में छानबीन कर रहे हैं.
Tags: Crime News, Kannauj Crime News, Kannauj news, Up crime newsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 22:07 IST