अंजलि शर्माकन्नौज जिले में जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने अचानक अपनी गाड़ी के काफिले को एक खेत के किनारे रुकवा दिया. जिसके बाद जिलाधिकारी अपने साथी अधिकारियों के साथ खेत की तरफ बढ़ चले. खेत में गेहूं की फसल लहलहा रही थी. वहीं जिलाधिकारी ने खेत के मालिक को वहां पर बुलाया और गेहूं की फसल की पैदावार की जानकारी ली. जिसके बाद जिलाधिकारी ने खुद गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग की और किसान को इस क्रॉप कटिंग के बारे में जानकारी भी दी.इस दौरान जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों द्वारा बोए गए गेहूं के बीज के बारे में जानकारी ली. उन्होंने स्वयं भी गेंहू की फसल की कटाई की. जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला की उपस्थिति में तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जसौली, तहसील सदर कन्नौज में कृषक श्रीमती रामश्री पत्नी गेदनलाल के गाटा संख्या 663 के क्षेत्रफल लगभग 0.3240 हेक्टेयर भूमि में क्रॉप कटिंग का कार्य प्रारंभ किया गया.क्रॉप कटिंग की शुरुआत कराकर गिनाए फायदेजिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने कहा कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं. जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है. अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है. उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 21:55 IST
Source link