कन्नौज. उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर सभी जनपदों में बीते 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद चालू कर दी गई है. कन्नौज जिले में भी गेहूं खरीद के केंद्र चालू कर दिए गए है. इसके लिए कुल 18 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए. बाद में इन केंद्रों में 15 और केंद्रों की बढ़ोतरी की जाएगी. जिसके बाद अब किसानों से जिलेभर में 33 खरीद केंद्रों पर अनाज खरीदने की प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि, इतने दिन गुजर जाने के बाद भी इन केंद्रों पर चार दाने भी नहीं खरीदे गए.इस बार सरकार ने 2125 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है. समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का काम अब ठंडा पड़ने लगा है. केंद्रों पर किसान अपनी उपज लेकर नहीं पहुंच रहे. बीते दिनों हुई बरसात से खेत में किसानों की गेहूं की फसल भीग गई थी. अब मौसम साफ होने से गेहूं की कटाई शुरू हो गई है. इस वजह से क्रय केंद्रों पर किसानों का गेहूं बिकने के लिए नहीं आ पा रहा है.
कन्नौज के एडीएम आशीष कुमार ने बताया कि कन्नौज जनपद में अभी 1 अप्रैल से सरकारी गेहूं खरीद के केंद्र चालू कर दिए गए हैं. जिले में अभी कुल 18 केंद्र हैं, लेकिन 15 केंद्र और बढ़ाए जाएंगे. इसके बाद जिले में कुल 33 केंद्र हो जाएंगे जहां पर किसान अपनी फसल आसानी से बेच सकेंगे. हर केंद्र पर किसानों की सुविधा के लिए इंतजाम किए जाएंगे, जैसे कि किसानों के बैठने के लिए उनको पानी पीने के लिए और उनके ऊपर किस तरह के धूप का प्रकोप ना पड़े उसके भी विशेष ध्यान दिए जाएंगे. वहीं केंद्र पर अभी तक खरीद न होने के सवाल पर एडीएम ने कहा कि अभी तक किसी भी केंद्र पर गेहूं की खरीद नहीं हुई है. क्योंकि अभी पूरी तरह से गेहूं की कटाई नहीं हो पाई है, मौसम में बदलाव था जमीन में अभी भी नमी बनी हुई है, जिस कारण किसान गेहूं नहीं काट रहा है. जल्दी किसान केंद्र पर आना चालू हो जाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 17:58 IST
Source link