अंजली शर्मा/कन्नौज. कन्नौज जिले में बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें अब दोगुनी कर दी है. एक तरफ जहां गेहूं अच्छी धूप न पाने के बाद सुख नहीं पा रहा. तो वहीं बारिश गेहूं को भिगोकर बर्बाद करने पर तुली हुई है. बारिश के कारण यह सही से सूख नहीं पा रहा, जिस कारण थ्रेसर लगाकर जिस तरह से गेहूं और भूसे को अलग किया जाता है, वो नहीं हो पा रहा है. ऐसे में किसान परेशान है.पहले आलू की मंदी की मार झेल चुके किसान को कुछ आशा गेहूं की फसल से थी, लेकिन अचानक हुई बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया हो. यहां तक कि खेत में पड़ी गेहूं की भीगी फसल को देख किसान अपनी किस्मत पर रो रहा. मौसम ने अचानक रुख बदला, तेज हवाओं के साथ आसमान में काली बदरी छाई और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई. इस समय गेहूं की कटाई का काम काफी तेजी से चल रहा है. बेमौसम बारिश ने खेत में रखी कटी हुई फसल को बर्बाद कर दिया.बारिश ने गेहूं के साथ भूसे को भी किया बर्बादकिसान के ऊपर आसमानी आफत यही नहीं रुकी. अचानक बारिश ने गेहूं को तो भिगो ही दिया. अब वहीं उसकी मड़ाई नहीं हो पा रही है. जिसके कारण उससे निकलने वाला भूसा भी सही नहीं मिल पाएगा. यही भूसा पशुओं के लिए उनका भोजन बनता है. ऐसे में भूसा भी बर्बादी की कगार पर आ गया है.क्षेत्र के खुबरियापुर के किसान नागेंद्र सिंह, हरीशचंद्र, कुंवरपुर के अशोक कुमार, नरेशचंद्र, कमालपुर के मो.इमरान ने बताया कि पहले आलू की मंदी के चलते क्षेत्र का किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. गेहूं की फसल से किसानों को कुछ आशा थी, लेकिन अचानक हुई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पूरी तरह पानी फेर दिया. किसानों ने बताया कि बारिश से गेहूं की फसल भीग गई. जिसके चलते मड़ाई भी नहीं हो पा रही है.कन्नौज जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार ने फोन पर वार्ता में बताया कि बदलता मौसम किसानों के लिए दिक्कत जरूर ला रहा है. क्योंकि खेतों में जो कटा पड़ा गेहूं है, वह भीग गया है. गीला होने के कारण उसमें नमी आ गई है, जिस कारण वो थ्रेसर में जाकर कट नहीं पा रहा है. ऐसे में किसानों को कई और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सबसे बड़ी समस्या गेहूं के कालेपन की हो सकती है. वहीं गेहूं की कटाई में जो भूसा भी निकलता है, उसका भी रंग सही नहीं होगा. उसकी भी क्वालिटी में बड़ा फर्क देखने को मिलेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 18:37 IST
Source link