Last Updated:January 10, 2025, 17:13 ISTKangana Ranaut News: कंगना रनौत विवादों में घिर गई हैं. एक्ट्रेस पर कुछ आरोप लगे हैं. आगरा के वकील रमाशंकर शर्मा ने उनके खिलाफ याचिका दायर की है.X
कंगना रनौतKangana Ranaut News: भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के दौरान 26 अगस्त 2024 को कंगना ने किसानों पर कुछ आरोप लगाए थे. उनके इन बयानों को किसानों का अपमान मानते हुए आगरा के वकील रमाशंकर शर्मा ने एमपी-एमएलए कोर्ट में याचिका दायर की थी.
नोटिस के बावजूद जवाब नहीं! कोर्ट ने कंगना रनौत को क्रमशः 17 सितंबर, 30 अक्टूबर, और 13 दिसंबर 2024 को नोटिस जारी कर अपना बयान देने का आदेश दिया. बावजूद इसके कंगना या उनके वकील की ओर से कोर्ट में अब तक कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया है.
9 जनवरी 2025 को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए न्यू आगरा थाना पुलिस को 20 दिनों के भीतर गवाहों के बयान दर्ज कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. 29 जनवरी को पुलिस की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी. यदि कंगना की ओर से इस अवधि में जवाब दाखिल नहीं किया गया तो कोर्ट 8 फरवरी को अपना फैसला सुनाएगा. उनके खिलाफ जमानती और गैर-जमानती वारंट भी जारी हो सकता है.
इसे भी पढ़ें – इस फेमस एक्ट्रेस के साथ बहुत बुरा हुआ! रंग-रूप बना ‘श्राप’…हाथ से गई बड़ी फिल्म, बिग बॉस में आ चुकी नजर
किसानों के अपमान का मामला वकील रमाशंकर शर्मा का कहना है कि वह किसान के बेटे हैं और कंगना का बयान बेहद अपमानजनक था. उन्होंने कहा कि कंगना ने किसानों के आंदोलन को बदनाम करने का प्रयास किया और वह कोर्ट के जरिए उन्हें सजा दिलाकर रहेंगे. राहुल गांधी ने भी इस मामले को संसद में भी उठाया और इसे गंभीर मुद्दा बताया था. अब सभी की निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुई जब कंगना विवादों से घिरी हों. इससे पहले भी कंगना कई बार ट्रोल हो चुकी हैं. हमेशा किसी ने किसी वजह से कंगला लाइमलाइट में रहती हैं.