kane Williamson exploasive century against England equals steve smith in fab 4 virat kohli on 4th nz vs eng| ‘फैब-4’ में छिड़ी शतकों की ‘महाजंग’… विराट का गिर रहा ग्राफ, लेकिन विलियम्सन ने शतक लगाकर भरी हुंकार

admin

kane Williamson exploasive century against England equals steve smith in fab 4 virat kohli on 4th nz vs eng| 'फैब-4' में छिड़ी शतकों की 'महाजंग'... विराट का गिर रहा ग्राफ, लेकिन विलियम्सन ने शतक लगाकर भरी हुंकार



NZ vs ENG: इन दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) में पहुंचने के लिए टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. प्वाइंट्स टेबल फैंस को रोमांचित कर रही है, लेकिन इससे इतर देखें तो टेस्ट क्रिकेट में ‘फैब-4’ प्लेयर्स के बीच भी शतकों का वॉर देखे को मिल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में केन विलियम्सन ने बेहतरीन सेंचुरी ठोक दिग्गज स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है. स्मिथ भी बॉर्डर  गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में अपने पुराने टच में आने के लिए जद्दोजहत कर रहे हैं.
केन विलियम्सन ने ठोकी शानदार सेंचुरी
इंग्लैंड के खिलाफ मैच की पहली पारी में केन विलियम्सन बड़ी पारी से चूक गए थे. उन्होंने 44 रन का स्कोर किया था. लेकिन दूसरी पारी में विलियम्सन का बल्ला बोला और उन्होंने 204 गेंदो में 156 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 20 चौके और 1 छक्का शामिल था. यह विलियम्सन की 33वीं सेंचुरी थी और फैब-4 की लिस्ट में विलियम्सन, स्मिथ के बराबर आ चुके हैं. 
नंबर-1 पर टिके जो रूट
शतकों में डील करने वाले इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट पहले नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं. रूट के नाम अभी तक 36 सेंचुरी दर्ज हो चुकी हैं. स्मिथ और विलियम्सन के पास उनके करीब पहुंचने का शानदार मौका है, लेकिन इसके लिए अभी 3 शतक और लगाने होंगे. इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में रूट के बल्ले से एक शतकीय पारी देखने को मिली थी, जिससे उनके शतकों में इजाफा हुआ. लेकिन तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रूट फ्लॉप नजर आए, अब दूसरी पारी में उनके ऊपर सभी का फोकस रहेगा. 
ये भी पढ़ें.. टेस्ट में छक्कों का ‘सिकंदर’… बाल-बाल बचा गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड, रिटायरमेंट पर लगा अनोखा ‘नर्वस नाइंटीज’ का दाग
गिर रहा विराट कोहली का ग्राफ
टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली का ग्राफ गिरता नजर आया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के शतकों के करीब भी कोई नहीं है, लेकिन टेस्ट में फैब-4 की लिस्ट में कोहली सबसे नीचे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में शतक ठोकने के बावजूद कोहली के नाम टेस्ट में अभी 30 शतक हैं जो इस लिस्ट के हिसाब से सबसे कम हैं.  ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कोहली उम्मीद के मुताबिक बैटिंग करने में कामयाब नहीं हुए. 



Source link