Last Updated:March 17, 2025, 21:15 ISTचित्रकूट का कांच का मंदिर अपनी अनोखी बनावट और धार्मिक महत्व के कारण खास आकर्षण का केंद्र है. पीएम मोदी और सीएम योगी भी यहां दर्शन कर चुके हैं. मंदिर की खिड़कियां और दरवाजे कांच से बने हैं.X
कांच का मंदिर चित्रकूटहाइलाइट्सचित्रकूट का कांच का मंदिर अद्वितीय बनावट का केंद्र है.पीएम मोदी और सीएम योगी ने भी कांच के मंदिर के दर्शन किए हैं.मंदिर की खिड़कियां और दरवाजे कांच से बने हैं.चित्रकूट: चित्रकूट, जो भगवान श्रीराम की लीलाओं से जुड़ा हुआ एक पवित्र स्थान है, यहां के प्रत्येक मंदिर और धाम भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बने हुए हैं. लेकिन इस धर्मनगरी में एक ऐसा मंदिर भी है, जो अपनी अनोखी बनावट और धार्मिक महत्व के कारण श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण का केंद्र बन चुका है. हम बात कर रहे हैं तुलसी पीठ सेवा न्यास में स्थित कांच के मंदिर की, जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक दर्शन कर चुके हैं. चित्रकूट का यह कांच का मंदिर न केवल देखने में अद्भुत है, बल्कि इसकी आध्यात्मिक महत्ता भी बहुत खास है.
मंदिर की बनावटइस मंदिर की सभी खिड़कियां और दरवाजे कांच से बने हैं, यही कारण है कि इसे कांच का मंदिर कहा जाता है. इस मंदिर के अंदर दीवारों पर रामचरितमानस के महत्वपूर्ण प्रसंगों को कांच की पेंटिंग के माध्यम से उकेरा गया है, जो इसे और भी खास बनाता है.
मंदिर में विराजमान देव प्रतिमाएंमंदिर में प्रवेश करते ही भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता की भव्य मूर्ति के दर्शन होते हैं. साथ ही मंदिर के बाईं ओर हनुमान जी और दाईं ओर महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमाएं स्थापित हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, यह वही स्थान है, जहां भगवान श्रीराम ने अपने भाई भरत को अपनी चरण पादुका सौंपी थी. यहां आने वाले श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण को श्रद्धा से नमन करते हैं.
मंदिर की छत पर श्रीराम के 24 अवतारमंदिर की छत भी भक्तों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र है. श्रीमद्भागवत के अनुसार, भगवान श्रीराम के 24 अवतार बताए गए हैं. इन सभी अवतारों की झलक मंदिर की छत पर देखने को मिलती है. रंगीन कांच से उकेरी गई ये कलाकृतियां मंदिर को एक अलौकिक रूप प्रदान करती हैं.
पीएम मोदी और सीएम योगी भी कर चुके हैं दर्शनकांच के मंदिर की महिमा केवल भक्तों तक सीमित नहीं है. कई बड़े राजनेता और संत भी यहां दर्शन कर चुके हैं। मंदिर के पुजारी बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल और अन्य कई प्रमुख नेता यहां पूजा-अर्चना कर चुके हैं.
मंदिर के दिव्य दर्शन और विशेष अनुभवमंदिर में जब सूरज की किरणें कांच पर पड़ती हैं, तो पूरा मंदिर चमक उठता है. यह दृश्य भक्तों को एक दिव्य अनुभव कराता है. यहां आने वाले श्रद्धालु न केवल मंदिर की भव्यता का आनंद लेते हैं, बल्कि भगवान श्रीराम के चरणों में अपनी आस्था भी प्रकट करते हैं. चित्रकूट का यह कांच का मंदिर श्रद्धा और कला का अद्वितीय संगम है, जहां हर भक्त भगवान राम की असीम कृपा से खुद को भरपूर महसूस करता है.
Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :March 17, 2025, 19:43 ISThomedharmकांच के इस मंदिर में देखिए भगवान श्रीराम के 24 अवतारों की अद्भुत झलक!