कांबली के बाद ICU में पहुंचा एक और पूर्व भारतीय खिलाड़ी, खेल जगत में मची सनसनी, अचानक आया हार्ट अटैक

admin

कांबली के बाद ICU में पहुंचा एक और पूर्व भारतीय खिलाड़ी, खेल जगत में मची सनसनी, अचानक आया हार्ट अटैक



हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली हॉस्पिटल से बाहर आए. उन्हें अचानक हुई स्वास्थय समस्या के चलते ठाणे के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. अब कुछ ही दिन बाद भारतीय हॉकी टीम के कोच और पूर्व हॉकी प्लेयर जगबीर सिंह ICU में पहुंच गए हैं. उन्हें शुक्रवार को अचानक हर्ट अटैक आने से खेल जगत में सनसनी मच गई है. इससे पहले उन्हें टीम प्रैक्टिस के दौरान सीने में जगड़न की शिकायत हुई थी.
हॉस्पिटल में एडमिट थे जगबीर सिंह
जगबीर सिंह सीने में जकड़न की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में एडमिट थे. दो बार के ओलंपियन जगबीर हॉकी इंडिया लीग में टीम गोनासिका के साथ थे, जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिल का दौरा अस्पताल में पड़ा और उन्हें सीपीआर की जरूरत पड़ी.
ICU में हैं जगबीर सिंह
जगबीर फिलहाल आईसीयू में हैं और उनका परिवार राउरकेला जा रहा है. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सिख परिवार में जन्मे 59 वर्षीय जगबीर ने 1988 के सियोल ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. 1992 में उन्होंने बार्सिलोना ओलंपिक में भी भाग लिया था.
कैसा रहा करियर?
भारत के लिए उनका खेल करियर 1985 से 1996 तक चला. अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने 175 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. जगबीर अपने समय में एक बहुत ही सम्मानित फॉरवर्ड थे. बाद में उन्होंने कोचिंग की और 2004 एथेंस ओलंपिक में भारतीय पुरुष टीम का नेतृत्व किया. 1990 के दशक से जगबीर खेल में एक प्रसिद्ध कमेंटेटर भी रहे हैं.



Source link