kam ki khabar: Delhi-Noida traffic latest update dnd flyway to rajnigandha chowk red light road work in progress

admin

kam ki khabar: Delhi-Noida traffic latest update dnd flyway to rajnigandha chowk red light road work in progress



नोएडा. अगर डीएनडी फ्लाई ओवर (DND Fly Over) से होते हुए आप दिल्ली-नोएडा के बीच आते-जाते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. मुमकिन हो तो अगस्त तक इस रूट पर जानें से बचे. आप यहां ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) में फंस सकते हैं. खासतौर पर सुबह और शाम के वक्त. इसकी वजह है नोएडा सेक्टर-12-22 से लेकर रजनीगंधा चौक तक रेड लाइट को यू-टर्न में बदलने का काम शुरू हो चुका है. नोएडा अथॉरिटी इस काम को करा रही है. सुबह-शाम पीक टाइम पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए अथॉरिटी चौराहों को रेड लाइट फ्री कर यू-टर्न बनवा रही है. ऐसा होने के बाद नोएडा से दिल्ली तक का सफर आरामदायक हो जाएगा.
नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी के मुताबिक नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले इस रूट को रेड लाइट फ्री जोन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. सबसे पहले नोएडा स्टेडियम के सामने पेट्रोल पम्प के पास यू-टर्न बनाने का काम चल रहा है. इसके बाद सेक्टर-10 टीवीएस शोरुम के सामने, सेक्टर-4 एचडीएफसी बैंक के सामने, सेक्टर-20 पुलिस स्टेशन के सामने और सेक्टर-12 राजकीय इंटर कॉलेज के सामने काम शुरू हो जाएगा. जनता को परेशानी न हो इसके लिए एक-एक कर यू-टर्न पर काम शुरू कराया जा रहा है.
सेक्टर-56टी पाइंट भी है प्रोजेक्ट में शामिल

सीईओ रितु माहेश्वरी का मानना है कि इंडस्ट्रियल एरिया से लगा होने के चलते सेक्टर-56टी पाइंट पर भी सुबह-शाम वाहनों की खासी भीड़ रहती है. रेड लाइट के चलते क्रॉसिंग पर ही वाहनों का जमावड़ा लग जाता है. इसके चलते दिल्ली की ओर से आने-जाने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी के चलते मास्टर प्लान तैयार किया गया है.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कुत्तों पर भारी पड़ रही दान दाताओं की खिचड़ी, जानें वजह

नोएडा से DND के रास्ते सफर होगा आसान

मास्टर प्लान में सेक्टर-56टी पाइंट को भी शामिल किया गया है. यहां भी यू-टर्न बनाने के साथ ही इस एरिया को रेड लाइट फ्री जोन किया जाएगा. इसके बाद नोएडा से डीएनडी होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहन आराम से फर्राटा भरते हुए निकल जाएंगे.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi Traffic Advisory, Noida Authority, Traffic Jam



Source link