धीरेन्द्र शुक्ला/चित्रकूट. बुंदेलखंड के चित्रकूट में मुर्गी पालन का व्यवसाय तो बहुत कम होता है, लेकिन जो लोग करते वह भी असंतुष्ट हैं. उसका एक ही कारण है कि समय से मुर्गियां की मौत हो जा रही है. इसके बाद व्यवसायिक करने वाले लोग काफी चिंतित है, क्योंकि ऐसे में लागत निकलना भी मुश्किल हो रहा है.
चित्रकूट जिले की मानिकपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले सेमरिया गांव के मुर्गी पालन व्यवसायिक अबरार बख्श ने बताया कि मैंने 1000 मुर्गी के बच्चे लाएं. महज तीन महीने में उनमें से 150 की मौत हो गई है. ऐसे में हमारी लागत भी नहीं निकल पा रही है. इस बीमारी का पता ही नहीं चल पा रहा है. बिजनेस नहीं चलने से मैं अपने परिवार का खर्च नहीं उठा पा रहा हूं. सरकार की तरफ से भी अभी तक कोई मदद नहीं मिली है.
इन बातों का रखें ध्यान
चित्रकूट के पशु चिकित्सा डॉ. कुलदीप सिंह से जानिए मुर्गी पालन कैसे करें और मुर्गियों को बीमारी से कैसे बचाएं…
1) मुर्गी पालन करने से पहले नजदीकी डॉक्टर से मुलाकात करें2) मुर्गी फार्म के अंदर चप्पल पहनकर न जाएं.3) मुर्गियों का पीने वाले पानी में समय समय पर बदलवा करें.4) मुर्गियों के आसपास प्रदूषण जैसे धुआं ना उड़े.5) मुर्गियों के खानपान का ध्यान रखें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Latest hindi news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 15, 2023, 13:47 IST
Source link