बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी जिला स्थित रामसनेही घाट के धरौली वार्ड में गरीब बेटियों के लिए 3.25 करोड़ की लागत से कल्याण मंडप बनाया जाएगा. कल्याण मंडप तीन मंजिला बनेगा. इसमें गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं का विवाह मुफ्त में करा सकेंगे.
इस भवन के बन जाने से फायदा यह होगा कि गरीब परिवार के लोगों को निजी गेस्ट हाउस लेने पर होने वाली मोटी धनराशि की बचत होगी. कल्याण मंडप इसका का सीधा फायदा नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को होगा.
3.25 करोड़ की लगात से बनेगा कल्याण मंडप
बाराबंकी जिले के तहसील रामसनेहीघाट में कल्याण मंडप बनाने के लिए शासन ने 3.25 करोड़ की लागत से बनने वाली कल्याण मंडप को मंदूरी दे दी है. इसका निर्माण कार्यदायी संस्था सीएनडीएस की ओर से निर्माण कराया जाएगा. ये तीन मंजिला कल्याण मंडप में 500 लोगों की क्षमता वाले एक हॉल के साथ ही आधा दर्जन कमरे, शौचालय, स्नानागार आदि बनाए जाएंगे. भवन के बाहर करीब एक बीघा में खुला घास का मैदान भी रहेगा. इससे कल्याण मंडप में विवाह, धार्मिक कार्यक्रम सहित सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन कराना काफी सुलभ हो सकेगा.
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
ईओ धीरज कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि कल्याण मंडप बनाने के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा. इससे नगर पंचायत के गरीब तबके के लोगों को काफी सहुलित होगी. कल्याण मंडप बन जाने के बाद गरीब बेटियों की शादी यहां हो सकेगी. गरीब बेटियों की शादी के लिए यह भवन नि:शुल्क दिया जाएगा.
Tags: Barabanki News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 21:26 IST