Last Updated:April 27, 2025, 09:21 ISTUP Live News Today: झांसी में पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से 311 किलो गांजा बरामद किया गया. आरोपी काजू के छिलके के नीचे गांजा छिपाकर ले जा रहा था. पढ़ें उत्तर प्रदेश ताजा समाचार…यूपी के ताजा समाचार…
UP Live News Today: झांसी ललितपुर हाईवे पर स्थित गोविन्दिम ढाबा के पास हाईवे के किनारे खड़े ट्रक से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. ट्रक में लदे माल के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि ट्रक में लोड माल के नीचे अवैध गांजा भरा हुआ है. चालक की निशादेही पर ट्रक में लदे माल काजू के छिलके के नीचे ट्रक की बाडी में पटरों के नीचे छिपाकर ले जा रहे 300 पैकेट गांजा कुल 311.437 कि०ग्रा० बरामद किया गया. गांजे के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्त ने बताया गया कि गाँजा उड़ीसा सोनपुरा से लाकर लुधियाना में ले जाकर बेचने जा रहा था. गांजा तस्करी के काम को अपने साथी के साथ मिलकर इसी ट्रक से अवैध गांजे की तस्करी करता है. इस बार उसे कुछ काम था तो वह नहीं आया. ट्रक में जहां गांजा छुपाया गया है, उस ढांचे को उड़ीसा में बनवाया गया था.
Agra News: आगरा के होटल में चिपका पोस्टर
अब आगरा की होटलों में पाकिस्तान टूरिस्ट नोट अलाउड की पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. आगरा के ताजगंज में स्थित होटल लक्की में पोस्टर चस्पा किए गए हैं. जिसमें लिखा गया है कि “ALERT PAKISTANI TPURIST NOT ALLOWED MY HOTEL” होटल मालिक के आदेश पर यह पोस्टर चस्पा किए गए है. आतंकी हमले के बाद आगरा में होटलों का पाकिस्तान के खिलाफ विरोध करने का अनोखा मामला सुर्खियां बटोर रहा है.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 27, 2025, 09:21 ISThomeuttar-pradeshट्रक में काजू के नीचे पकड़ा 311KG गांजा, होटल में पाकिस्तानियों की एंट्री बैन