कैंटर में लदा था खाद और मुर्गी का दाना, पुलिस ने हटा कर देखा तो मिला सीक्रेट बाक्‍स, खोलते ही भागे-भागे पहुंचे अधिकारी

admin

कैंटर में लदा था खाद और मुर्गी का दाना, पुलिस ने हटा कर देखा तो मिला सीक्रेट बाक्‍स, खोलते ही भागे-भागे पहुंचे अधिकारी

गाजियाबाद. क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट गाजियाबाद मधुबन बापूधाम में वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान एक आईसर कैंटर आया, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. चालक ने गाड़ी रोक दी. ऊपर तिरपाल ढका था, उसे हटाकर देखा तो खाद, नमक और मुर्गी के दाना लदा था. पुलिस को शक हुआ तो बोरियां हटवा देखा तो नीचे बाक्‍स मिला. खोलने पर इसमें ऐसा सामान दिखा कि भागे भागे अधिकारी मौके पर पहुंचे.

क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा चंडीगढ़, पंजाब की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक शातिर तस्कर को अवैध शराब से भरी आईसर कैन्टर समेत गिरफ्तार किया है. चंडीगढ़, पंजाब से तस्करी कर लाई जा रही कुल 210 पेटी ईम्पीरियल ब्लू व ओल्ट हैबिट मार्का अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुई. बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये है.

5वीं पास था लेकिन कमाई लाखों में

पूछताछ पर अभियुक्त अशोक कुमार ने बताया कि वह 5 वीं पास है. पढ़ाई छोड़ने के बाद उसने ट्रक ड्राईवरी सीखी और फरीदाबाद, गुरूग्राम, दिल्ली रूट पर ट्रक चलाने लगा. फिर वो एक शराब तस्कर नरेश के सम्पर्क मे आया. वो हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश से शराब तस्करी करके बिहार सप्लाई करता था. उसको ऐसे विश्वसनीय ड्राईवर की आवश्यकता थी जो शराब को बिहार तक सकुशल पहुंचा सके. ज्यादा आमदनी होने के कारण अशोक लालचवश नरेश के साथ अवैध शराब तस्करी का काम करने लगा तथा हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश से अवैध शराब को तस्करी करके बिहार पहुंचाने लगा. बिहार राज्य मे शराब तस्करी करने के प्रत्येक चक्कर अशोक को 25,000 रुपये मिलते थे. आयसर कैंटर नरेश ने खरीद रखा है.

बिहार में करता था शराब तस्‍करी

अशोक व नरेश हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश की बनी हुई शराब को आईसर कैन्टर में नीचे बाक्‍स में लोड करके उसके ऊपर खाद, नमक, मुर्गी के दाने की बोरियां लाद देते हैं और तिरपाल से ढककर बांध देते है. शराब से लदी गाड़ी को तस्करी के लिए लेकर चलने से पहले ये लोग अपने-अपने मोबाइल बन्द कर लेते है तथा नरेश एक छोटी गाड़ी से आईसर कैन्टर के थोड़ा आगे या पीछे रहकर बिहार तक जाता है, इस बार भी नरेश शराब की गाड़ी के साथ में था जिसकी तलाश की जा रही है.

Tags: Ghaziabad case, Ghaziabad Police, Ghazipur newsFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 20:58 IST

Source link