Kaila Maiya Mandir: आगरा के कैला मैया मंदिर में तीन दिवसीय भव्य मेले की शुरुआत.

admin

महावीर जी मेले के लिए खुले पांचना बांध के दो गेट, इतने पानी की होगी निकासी...

Last Updated:April 05, 2025, 13:53 ISTKaila Maiya Mandir: आगरा के इटोरा स्थित ब्रज धाम मंदिर में तीन दिवसीय भव्य मेले की शुरुआत हो गई है. यह मेला श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, जिसमें लाखों श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए आते हैं.X

Kaila Maiya Mandirहाइलाइट्सआगरा के इटोरा में तीन दिवसीय मेला शुरू हुआ.लाखों श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए आते हैं.मंदिर में मां काली, सरस्वती और लक्ष्मी की मूर्तियां हैं.Kaila Maiya Mandir: राजा कालिंग की कुलदेवी मानी जाने वाली कैला मैया के इटोरा स्थित ब्रज धाम मंदिर में शुक्रवार से तीन दिवसीय भव्य मेले की शुरुआत हो गई है. यह मेला श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बन चुका है, जिसमें हर साल लाखों श्रद्धालु देशभर से माता रानी के दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर की मान्यता है कि राजस्थान के करौली स्थित प्रसिद्ध कैला देवी मंदिर की यात्रा तभी पूरी मानी जाती है जब श्रद्धालु इटोरा के इस कैला मैया मंदिर के भी दर्शन कर लें. यही कारण है कि यह मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है.

मंदिर के गर्भ में है मां कालीमंदिर परिसर के गर्भगृह में मां काली, मां सरस्वती और मां लक्ष्मी की तीन भव्य मूर्तियां हैं. इसके अलावा, मंदिर प्रांगण में हनुमान जी की विशाल प्रतिमा श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है. माता की सवारी शेर और पीतल के नंदी महाराज की प्रतिमा भी भक्तों को विशेष अनुभव कराती है. यहां भगवान शिव, माता पार्वती, उनके परिवार के साथ-साथ राधा-कृष्ण और शनिदेव की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं.

इतिहास में झलकता है गौरव इस पुराने मंदिर का इतिहास बहुत समृद्ध है. बुजुर्गों के अनुसार, सैकड़ों साल पहले मुरसान की रानी कुंदन देवी ने इस मंदिर का पुनर्निर्माण कराया था. तभी से हर साल यहां मेला आयोजित होता आ रहा है. मानी जाती है कि मांडों के राजा कलिंग, जो आगरा जिले के कबूलपुर गांव (करीब 3 किलोमीटर दूर) के निवासी थे, की कुलदेवी कैला मैया थीं. तीन दिवसीय यह मेला न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति और परंपराओं की झलक भी दिखाता है.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :April 05, 2025, 13:53 ISThomeuttar-pradeshकैला मैया के तीन दिवसीय मेले की शुरुआत, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

Source link