Lucknow Super Giants: केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. पिछले सीजन में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जाने में सफल रही थी. हालांकि, टीम ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही इस साल आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. लखनऊ सुपर जाएंट्स को लेकर एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने टीम के एक खिलाड़ी को मैच विनर खिलाड़ी बता दिया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन को मैच विनर खिलाड़ी बताया है. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कैफ ने कहा कि मुझे लगता है गौतम गंभीर और केएल राहुल को पूरन को फ्री छोड़ देना चाहिए क्योंकि ऐसे खिलाड़ी को आप एक हद तक सीमित नहीं कर सकते. आप ऐसे खिलाड़ी से हर मैच जीतने की उम्मीद भी नहीं कर सकते.
मैच जिताने की है काबिलियत
कैफ ने आगे कहा कि आप उनसे उम्मीद रख सकते हैं लेकिन अगर वह 14-15 मैच खेलते हैं और इनमें से वह 4-5 मैच भी जिता देते हैं तो यह काफी है. हर बार जब निकोलस पूरन जैसा खिलाड़ी अपना विकेट गंवाता है, तो हमें लगता है कि उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. ऐसे पावर हिटर खिलाड़ी को मेंटरिंग की जरूरत होती है. इसलिए उन्हें उनके स्वाभाविक खेल को खेलने देना चाहिए.
लखनऊ के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं पूरन
बता दें, कि निकोलस पूरन को आईपीएल 2023 की हुई नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले पूरन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते थे. हैदराबाद की टीम ने मिनी ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था. आईपीएल में पूरन ने अभी तक 47 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 912 रन हैं. उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे