जेल अधीक्षक ब्रजेंद्र यादव ने बताया कि वेस्पा एंटरप्राइजेज के माध्यम से कारागार विभाग के द्वारा एक एमओयू साइन किया गया है. जेल में वन जेल वन प्रोडक्ट के तहत ताले का निर्माण किया जा रहा है. तीन से चार दिन में दो से ढाई हजार ताले कैदी बना ले रहे हैं. कैदी को छोटे ताले के लिए 85 पैसे और बड़े ताले बनाने के लिए 1.90 रूपए दिया जा रहा है.