Kagiso Rabada breaks Waqar Younis big record join Dale Steyn Allan Donald Morne Morkel club ban vs sa 1st Test | टूट गया वकार यूनिस का वर्ल्ड रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के खतरनाक बॉलर ने रच दिया इतिहास

admin

Kagiso Rabada breaks Waqar Younis big record join Dale Steyn Allan Donald Morne Morkel club ban vs sa 1st Test | टूट गया वकार यूनिस का वर्ल्ड रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के खतरनाक बॉलर ने रच दिया इतिहास



Kagiso Rabada breaks Waqar Younis Record: साउथ अफ्रीका के खूंखार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में सोमवार (21 अक्टूबर) को टेस्ट मैच के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की. रबाडा ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. पहली पारी में बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को आउट करके इस बॉलर ने पाकिस्तान के दिग्गज वकार यूनिस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
रहीम को बनाया 300वां शिकार
रबाडा ने रहीम को अपने टेस्ट करियर का 300वां शिकार बनाया. वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 300 विकेट पूरे करने वाले साउथ अफ्रीका के छठे गेंदबाज बन गए. रबाडा अब एलन डोनाल्ड, शॉन पोलाक और डेल स्टेन जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए. बांग्लादेश की टीम होमग्राउंड पर पहली पारी में 106 रन पर सिमट गई. रबाडा ने 11 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने मुशफिकुर रहीम के अलावा लिटन दास और नईम हसन को आउट किया.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: दूर हुई रोहित की टेंशन, मिल गया नंबर-6 का खूंखार बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया में करेगा रनों की बरसात!
वकार यूनिस का तोड़ा रिकॉर्ड
कबाडा टेस्ट इतिहास में सबसे कम गेंदों पर 300 विकेट लेने वाले बॉलर बन गए. इस मामले में उन्होंने वकार यूनिस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वकार ने 12602वें बॉल पर अपना 300वां विकेट लिया था. रबाडा ने 300 विकेट लेने के लिए 11817 गेंदें फेंकी हैं. इस मामले में डेल स्टेन तीसरे (12605 बॉल) और एलन डोनाल्ड चौथे (13672 बॉल) स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें: अब कभी भारत के लिए टेस्ट नहीं खेल पाएंगे ये 5 स्टार क्रिकेटर! BCCI ने दूध में से मक्खी की तरह निकाला बाहर
स्टेन और डोनाल्ड के बाद अब रबाडा
रबाडा टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 300 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के तीसरे गेंदबाज बन गए. उनसे आगे इस मामले में डेल स्टेन और एलन डोनाल्ड हैं. रबाडा ने यह उपलब्धि अपने 65वें टेस्ट मैच में हासिल की. दूसरी ओर, स्टेन ने इसे 2013 में अपने 61वें टेस्ट में और डोनाल्ड ने इसे 2000 में अपने 63वें टेस्ट में हासिल किया था.
 
Kagiso Rabada goes past the 300 Test wicket mark #WTC25 pic.twitter.com/LuB3SAWHyC
— ICC (@ICC) October 21, 2024
 
साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर्स
439 विकेट – डेल स्टेन (93 टेस्ट)421 विकेट – शॉन पोलक (108 टेस्ट)390 विकेट- मखाया एंटिनी (101 टेस्ट)330 विकेट- एलन डोनाल्ड (72 टेस्ट)309 विकेट – मोर्ने मोर्कल (86 टेस्ट)302* विकेट- कगीसो राबडा (65 टेस्ट).




Source link