India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में जीत की जंग में रोमांच का डबल डोज देखने को मिलता है. लेकिन मैच के बीच में प्लेयर्स के बीच जुबानी जंग आग में घी डालने का काम करती है. ऐसा ही कुछ पर्थ टेस्ट में देखने को मिला था, जब यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदाबाज मिचेल स्टार्क आमने-सामने थे. यूं तो सभी ने वीडियो में पूरी घटना देखी होगी, लेकिन इसका पूरा राज अब मिचेल स्टार्क ने खोल दिया है. उन्होंने यशस्वी के कमेंट पर भी रिएक्ट किया.
यशस्वी ने ठोका था शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में यशस्वी का बल्ला खूब बोला. युवा बल्लेबाज ने मेजबान टीम के धुरंधर गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया, जिसमें स्टार्क भी शामिल थे. मुकाबले के बीच में ही जायसवाल ने स्टार्क की एक बॉल पर छक्का जमा दिया. वहीं, अगली गेंद पर डिफेंड किया तो जायसवाल ने टोंट कसा, ‘ये काफी स्लो है.’ इसपर स्टार्क का रिएक्शन नहीं देखने को मिला. लेकिन अब एडिलेड टेस्ट से पहले स्टार्क ने इसपर रिएक्ट कर दिया है.
क्या बोले स्टार्क?
मिचेल स्टार्क ने यशस्वी के कमेंट पर क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, “मैंने उसे यह (यह काफी स्लो है.) कहते नहीं सुना. मैं आजकल किसी से कुछ नहीं कहता, उसने फ्लिक शॉट खेला और फिर वही गेंद फेंकी और उसने डिफेंड कर दिया. मैंने कहा कि फ्लिक शॉट कहां है और वह हंसने लगा हमने उसे वहीं पर छोड़ दिया.”
स्टार्क ने बांधे तारीफों के पुल
स्टार्क ने जायसवाल की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘वह भारत के लिए लंबा खेलेंगे और काफी आगे जाएंगे. निश्चित रूप से उसने दूसरी पारी में शानदार बैटिंग की. पहली पारी में हमने उसे जल्दी आउट कर दिया. लेकिन उसने दूसरी पारी में अच्छा फोकस कर शानदार पारी खेली. इसलिए इसका पूरा क्रेडिट उसी को जाता है. वो दुनिया के बेखौफ युवा क्रिकेटर्स में से एक है.’