काफी मशहूर है यूपी का दशकों पुरान यह होटल , यहां के जायके का स्वाद लेने आते हैं विदेशी भी

admin

काफी मशहूर है यूपी का दशकों पुरान यह होटल , यहां के जायके का स्वाद लेने आते हैं विदेशी भी


सनन्दन उपाध्याय/बलिया: जनपद में 21 वर्ष पुराना और मशहूर एक होटल हैं. जिसे होटल अशोका पैलेस के नाम से जाना जाता है. यहां के कुछ महत्वपूर्ण मशहूर व्यंजन है जो काफी प्रसिद्ध है. जिसका स्वाद लेने के लिए जनपद के साथ अन्य जनपदों से भी लोग आते हैं. यहां विदेशी सैलानी भी आकर यहां के व्यंजनों का स्वाद लेकर तारीफ करते हैं. शहर से कुछ दूरी पर शांत वातावरण होने के कारण भी लोग ज्यादातर इस होटल को पसंद हैं.

होटल प्रबंधक ज्ञानेंद्र कुमार यादव ने बताया कि लगभग 21 साल पुराना होटल होने के नाते बहुत पहले से ही यहां कस्टमर आते जाते हैं. देश के हर कोने से लेकर विदेश से भी सैलानी आते हैं. यह होटल सिविल लाइन एरिया में पड़ता है. शहर से कुछ दूर हटकर शांत वातावरण में है इसलिए लोग इसको ज्यादा प्रेफरेंस देते हैं. कुछ ग्राहक तो ऐसे मिले जो वर्षों से इस होटल के स्वाद के दीवाने हैं.

चाइनीज आइटम बनती है इंडियन ग्रेवी में

यहां वेज में पनीर जालफ्रेजी और पनीर कड़ाही दो आइटम काफी प्रसिद्ध है. अगर प्रसिद्ध की बात की जाए तो कस्टमर के टेस्ट के ऊपर है. लोग खाते भी हैं. स्वाद का तारीफ करते हुए पैकिंग भी कराते हैं.यहां एक आइटम ऐसा है, जो है तो चाइनीज आइटम लेकिन इंडियन ग्रेवी में बनती हैं. इस वजह से ग्राहक बहुत ज्यादा लाइक करते हैं. बाहर से भी लोग आते हैं, तो कहते हैं कि इस तरह का टेस्ट हमें बाहर कहीं नहीं मिलता है. पनीर चिल्ली और चिकन चिल्ली हैं.

नॉनवेज में लाजवाब चिकन देहाती है सबसे फेमस

यहां नॉनवेज में चिकन देहाती सबसे फेमस है. यह फूल मुर्गे का बनता है. जो एकदम घर जैसा बनता है. नॉनवेज खाने वाले कस्टमर इसके स्वाद के दीवाने हैं.

क्या है कीमत

यहां पर फुल प्लेट, पनीर झालफ्रेजी – 230, पनीर कड़ाही – 230, चिकन देहाती 840, (पनीर चिल्ली – 210, चिकन चिल्ली – 220) में मिलता हैं.

कैसे पहुंचें होटल अशोका पैलेस

प्राचीन और प्रसिद्ध होटल अशोका पैलेस बलिया जनपद के हरपुर में ठीक कोतवाली के सामने शांत वातावरण में स्थित है. जहां आप भी आकर स्वादिष्ट व मशहूर व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2023, 23:53 IST



Source link