IPL 2025, CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपने ही होम ग्राउंड चेपॉक के मैदान पर 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम ऐसे मौके आए जब महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आपा खोया है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ इस मैच में भी महेंद्र सिंह धोनी ने भावनाओं को खुद पर हावी नहीं होने दिया.
कड़वा घूंट पी गए धोनी!
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा क्रिकेटर शेख राशीद से फील्डिंग में बड़ी गलती हुई जिस पर महेंद्र सिंह धोनी गुस्से का कड़वा घूंट पी गए. यह मामला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पारी के आठवें ओवर का है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा क्रिकेटर शेख राशीद ने फील्डिंग के दौरान इस ओवर में ओवर-थ्रो का एक रन एक्स्ट्रा दे दिया था. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सबसे तनावपूर्ण परिस्थितियों में भी शांत रहने के लिए जाना जाता है. शुक्रवार को इस मैच के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ओवर-थ्रो करने पर इस खिलाड़ी को कुछ इशारा किया.
(@arifansarionx) April 25, 2025
माही के इस रिएक्शन ने किया हैरान
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी गुस्से में शेख राशीद को जरूर देखते हैं, लेकिन उन पर भड़कते नहीं. महेंद्र सिंह धोनी ने इस दौरान शेख राशीद को शांत रहने और मैच पर ध्यान देने का इशारा किया. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से हरा दिया. चेपॉक के होम ग्राउंड में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सपोर्ट करने के लिए काफी तादाद में दर्शक पहुंचे थे, लेकिन इस सीजन उसकी लगातार हार से फैंस का एक बार फिर दिल टूट गया. दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इस सीजन में तीसरी जीत सुनिश्चित की.
धोनी ने मैच के बाद क्या कहा?
महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘हम लगातार विकेट खोते रहे और पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 155 रन उचित स्कोर नहीं था, क्योंकि विकेट बहुत ज्यादा टर्न नहीं कर रहा था. हां, 8-10 ओवर के बाद, विकेट तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ा दो-तरफा हो गया, लेकिन कुछ भी असामान्य नहीं था. मुझे लगता है कि हम बोर्ड पर कुछ और रन लगा सकते थे. हां, दूसरी पारी में थोड़ी मदद मिली, हमारे स्पिनरों की गुणवत्ता अच्छी थी और उन्होंने सही क्षेत्रों में गेंदबाजी की और गेंद थोड़ी रुकी लेकिन हम 15-20 रन से पीछे रह गए.