कड़ा धाम आने वाले लोग भोजन के लिए नहीं होंगे परेशान, मात्र इतने में मिलेगा भरपेट भोजन

admin

कड़ा धाम आने वाले लोग भोजन के लिए नहीं होंगे परेशान, मात्र इतने में मिलेगा भरपेट भोजन

Last Updated:March 28, 2025, 22:32 ISTKada Dham: लोग जब कहीं घूमने जाते हैं तो उनके सामने खाने-पीने की बड़ी दिक्कतें होती हैं. या तो उन्हें सही चीज नहीं मिलती या मिलती है तो काफी महंगी होती है. ऐसे में जब लोगों को सस्ते में अच्छा और ताजा…X

मात्र 30 रुपये मे भरपेट भोजन कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का कड़ा धाम में 51 शक्तिपीठों में एक मां शीतला धाम का मंदिर स्थित है. यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु माता का दर्शन करने आते हैं. इतने लोगों के आने-जाने के बाद भी यहां लोगों के खाने का खास इंतजाम नहीं था. भूख लगने पर लोगों को मंदिर से कई किलोमीटर दूर सफर तय कर खाना खाने के लिए जाना पड़ता था. लोगों की दिक्कतों को देखते हुए वहां के एक निवासी ने बहुत सराहनीय काम किया है.

कड़ा धाम निवासी वकील मौर्य ने माता शीतला के मुख्य द्वार पर ही श्री राम होटल चालू किया है. यहां शाकाहारी भोजन मात्र 30 रुपये में दिया जाता है. 30 रुपये प्लेट में दो तरह की सब्जी, चावल, रायता और कचौड़ी आदि दिया जाता है. यहां लोगों को कम पैसे में भरपेट खाना खाने का आनंद मिलता है. लोगों के मुताबिक, यहां का स्वाद भी टेस्टी बताया जाता है. खाने का प्रतिदिन का नियम बदलता रहता है. आए हुए श्रद्धालु भी श्री राम होटल का खाना खाकर तारीफ करते हैं. श्रद्धालुओं का कहना होता है कि कम पैसे में अच्छा स्वादिष्ट भोजन मिलता है और बहुत ही स्वादिष्ट होता है.

यात्री सुशील ने बताया कि जो खाना हमने खाया है बहुत ही स्वादिष्ट था. उड़ीसा के बाद उन्होंने कड़ा धाम में खाना खाया तो यहां इतने कम रेट में उन्हें स्वादिष्ट भोजन मिल गया जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि वो लोग कई जगह खाना खाए लेकिन उन्हें इतना स्वादिष्ट भोजन नहीं मिला. यह होटल जो है वह माता रानी के दरबार में एंट्री करते ही जस्ट बगल पर श्री राम होटल के नाम से है. सुशील ने बताया कि वह माता रानी का दर्शन करने आए थे तभी यहां खाना खाया और 30 रुपये में इतना स्वादिष्ट खाना मिला. उन्होंने कहा, “मैं इस खाने की बहुत ही तारीफ करता हूं.”

समाजसेवी वकील मौर्य ने बताया कि यह जो होटल हमने खोला है यह लोगों की सेवा के लिए है. यहां पर लोगों को मात्र 30 रुपये में भरपेट भोजन कराया जाता है. बासमती का चावल और दो तरह की सब्जियां और रायता दिया जाता है. इसे खाकर लोगों का पेट भर जाता है. अगर लागत की बात करें तो एक प्लेट खाने में लगभग 18 रुपये खर्च आता है. जिसमें से प्रत्येक थाली में 12 रुपये बच जाता है. यहां लोग 60 से 70 रुपए प्लेट खाना बेच कर लगभग 90% कमा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह 30 रुपये प्लेट श्रद्धालुओं को खाना खिला रहे हैं क्योंकि इंसान के पास कितना भी पैसा और पावर हो जाए लेकिन इंसान के मरने के बाद उसके साथ कुछ भी नहीं जाता. जाता है तो सिर्फ उसके अच्छे कर्म.
Location :Kaushambi,Uttar PradeshFirst Published :March 28, 2025, 22:32 ISThomeuttar-pradeshकड़ा धाम आने वाले भोजन के लिए नहीं होंगे परेशान, मात्र इतने में मिलेगा भोजन

Source link