क्‍या मह‍िलाएं बिगाड़ देंगी सपा का खेल? जानिए मझवां उपचुनाव का माहौल

admin

क्‍या मह‍िलाएं बिगाड़ देंगी सपा का खेल? जानिए मझवां उपचुनाव का माहौल

मिर्जापुर. मझवां उपचुनाव में सियासी तपिश हर दिन बढ़ती जा रही है. 20 नवम्बर से पहले सपा और बीजेपी दोनों दलों के नेता दमखम के साथ प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. सपा की ओर से पूर्व सांसद रमेश बिन्द की बेटी डॉ. ज्योति बिंद मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी ने पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य पर दांव लगाया है. दोनों प्रमुख दलों से महिला उम्मीदवार होने पर लोकल 18 की टीम माहौल जानने के लिए कछवां क्षेत्र पहुंची. बातचीत में महिलाओं ने कहा कि बीजेपी सरकार में बिना भेदभाव के विकास हुआ है. सभी सुरक्षित है. ज्योति के पिता रमेश ब‍िन्‍द ने बिल्कुल विकास नहीं किया है.

ज‍िले में रहने वाली अनारा देवी ने कहा कि सपा प्रत्याशी के पिता रमेश ब‍िन्‍द ने कोई व‍िकास कार्य नहीं किया है. जबक‍ि बीजेपी ने आवास और शौचालय का प्रबंध क‍िया है और राशन दे रहे हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि हम लोग जातिवाद से ऊपर उठकर इस बार मतदान करने जा रहे हैं. वहीं अनिता बिन्द ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने हर सुविधा कर दी है. मंदिर बन गया है. गांव में विकास हो रहा है. आज मंदिर से कई लोगों को रोजगार मिल रहा है. पहले एक ही जाति के लोगों को लाभ मिल रहा था. अब सभी को बराबर मिल रहा है. पहले गरीबों की सुनवाई नहीं थी. अब उनपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

आधी आबादी बिगाड़ेगी खेल

मह‍िलाओं ने बातचीत के दौरान कहा क‍ि पहले हमारे पास घर नहीं था. बारिश के दिन कैसे कटते थे, ये हमें ही पता है. योगी सरकार में आवास बन गया है. दूसरी ओर मंजू बिंद ने कहा कि सरकार की ओर से सिर्फ वादा किया जाता है. उन्‍हें अबतक आवास का लाभ नहीं मिल सका है. ऑफिस का चक्कर लगाकर थक चुकी हैं. मह‍िलाओं की बातें सुनकर ये कहना मुश्‍क‍िल है क‍ि उनका वोट क‍िसे जाएगा.

मह‍िलाओं का कहना है क‍ि वो घर, ब‍िजली, शौचालय, पीने का पानी आद‍ि सुव‍िधाओं के आधार पर वोट देंगी.

Edited by Vandanaa Bharti
Tags: Local18, UP news, UP news updatesFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 20:41 IST

Source link