भोपाल. रेल यात्रियों के लिए अगले कुछ दिन परेशानी भरे हो सकते हैं. शादी के मौसम में यात्रा की तैयारी कर रहे यात्री ये खबर ध्यान से पढ़ें क्योंकि अगले कुछ दिन तक कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव और कुछ गाड़ियां कैंसिल कर दी गयी हैं. झांसी मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण कुछ गाड़ियां निरस्त की गई हैं जबकि कुछ के रूट बदले गए हैं.
झांसी मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर रेल खण्ड पर लाइन दोहरी की जा रही है. फिलहाल ऊसरगांव-कालपी-चौरा स्टेशनों के बीच ये काम हो रहा है. 24 नवंबर से शुरू हुआ नॉन इंटरलॉकिंग काम 30 नवंबर तक चलेगा. इसलिए कुछ गाड़ियां कैंसिल कर दी गयी हैं और कुछ का मार्ग बदला गया है.
ये ट्रेन रद्द
आपके शहर से (भोपाल)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
-29.11.2022 को गाड़ी संख्या 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस
-30.11.2022 को गाड़ी संख्या 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस
– 29.11.2022 को गाड़ी संख्या 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस– 01.12.2022 को गाड़ी संख्या 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस
– 25.11.2022 गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
– 28.11.2022 को गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी
इन ट्रेनों के रूट बदले
1- पुरातची थैलीवर डा. एम.जी.रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल) से 30 नवम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 16093 पुरातची थैलीवर डा. एम.जी.रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल)-लखनऊ जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-आगरा कैंट-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी.
2- पनवेल से 23, 25, 26, 28 एवं 29 नवम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15066-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी.
3- गोरखपुर से 30 नवम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-ऊडी मोड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी. यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी.
4- छपरा से 29 नवम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी. यह गाड़ी फतेहपुर, गोविन्दपुरी, ऊरई स्टेशनों पर नहीं आएगी.5- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 नवम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-मानिकपुर-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जाएगी. यह गाड़ी ऊरई, गोविन्दपुरी, फतेहपुर स्टेशनों पर नहीं आएगी.
6- हैदराबाद से 25 नवम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-आगरा कैंट-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी. यह गाड़ी उरई, फतेहपुर स्टेशनों पर नहीं आएगी.
7- गोरखपुर से 27 नवम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी. यह गाड़ी उरई, फतेहपुर स्टेशनों पर नहीं आएगी.
8- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23, 26 एवं 28 नवम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी. यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी.
9- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 नवम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी. यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।10- गोरखपुर से 24, 25 एवं 27 नवम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी उरई, पुखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी.
11- गोरखपुर से 30 नवम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी.
12- बरौनी से 28 नवम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी. यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी.
13- गोरखपुर से 26 नवम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी. यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी.
14- गोरखपुर से 28 नवम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.के रास्ते चलाई जाएगी. यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी.15- कामाख्या से 27 नवम्बर 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19603 कामाख्या-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Indian Railway news, Madhya pradesh latest newsFIRST PUBLISHED : November 25, 2022, 14:12 IST
Source link