Jyoti maurya case: PCS में कितने पेपर होते हैं? कैसे होती है परीक्षा

admin

Jyoti maurya case: PCS में कितने पेपर होते हैं? कैसे होती है परीक्षा



Jyoti maurya case, UP PCS Exam Pattern: एसडीएस ज्योति मौर्या और उनके पति की मौत का मामला इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस पूरे प्रकरण में होमगार्ड विभाग के जिला कमांडर मनीष दुबे का भी नाम आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब मनीष से इस विषय पर सवाल किया गया, तो उन्होंने आलोक मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि, जो पढ़ाने-लिखाने का दावा कर रहा है, वह ये भी नहीं बता सकता कि पीसीएस में कितने पेपर होते हैं. अब आलोक मौर्य जानते हों या नहीं, पर आप जरूर जान लीजिए कि पीसीएस में पेपर कितने होते हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में एसडीएम बनने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, UPPSC की ओर से कराए जाने वाली PCS परीक्षा पास करनी होती है. इस UP PCS परीक्षा के अंतर्गत तीन चरण होते हैं. जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू/ पर्सनालिटी टेस्ट शामिल होता है.

UP PCS Exam Pattern: कितने होते हैं पेपरसबसे पहले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है. जिसमें 2 पेपर होते हैं. यह दोनों पेपर बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं और ओएमआर शीट पर उत्तर देना होता है. दोनों पेपर 200-200 अंकों के होते हैं और दोनों के लिए 2-2 घंटे का समय दिया जाता है. पेपर 2 केवल क्वालीफाइंग होता है और इसमें कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करना होता है. पेपर 1 के आधार पर प्रारंभिक परीक्षा की मेरिट बनती है.

UP PCS Mains Exam Pattern: मेंस परीक्षाप्रारंभिक परीक्षा क्लियर करने पर उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होते हैं. मेन्स में कुल 8 पेपर होते हैं. जिसमें सामान्य हिंदी, निबंध, के अलावा GS यानी जनरल स्टडीज़ के 6 पेपर होते हैं. सामान्य हिन्दी और निबंध का पेपर 150-150 अंकों का होता है. वहीं अन्य पेपर 200 अंकों के होते हैं. मुख्य परीक्षा ऑफलाइन होती है. जिसमें पेन एंड पेपर मोड में डिस्क्रिप्टिव प्रकार के उत्तर लिखने होते हैं. हर पेपर 3 घंटे का होता है और मेंस परीक्षा का आयोजन एक हफ्ते की अवधि में कराया जाता है. मेंस परीक्षा के आधार पर अंत में उम्मीदवारों को पर्सनालिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है.

ये भी पढ़ें-SDM Story: कौन होता है SDM का बॉस, किस जिले में तैनात थीं ज्योति मौर्या? जानें क्या है पावरSDM Story: ज्योति मौर्या ने SDM बनने के लिए दी थी कौन सी परीक्षा, कैसे बनते हैं एसडीएम? जानें इनका वर्किंग स्टाइल
.Tags: SDM, UPPSCFIRST PUBLISHED : July 10, 2023, 09:46 IST



Source link