जयमाला स्टेज पर बैठे थे दूल्हा-दुल्हन, जोर-जोर से चिल्लाया बाप, बोला- ‘सब लुट गया…’

admin

नहीं बनना चाहती कोई इस गांव की दुल्हन, अधूरे रह जा रहे दूल्हे के अरमान

Last Updated:April 21, 2025, 23:33 ISTAzamgarh Latest News: यूपी के आजमगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बारात लेकर पहुंचा लड़का का बाप भागकर जयमाल स्टेज पर पहुंचा, जहां दूल्हा-दुल्हन बैठे थे. और फिर… शादी में लूट. आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र लोहरा में उमंग मैरेज हॉल में अंबेडकर नगर से आई बारात में हड़कंप मच गया. मैरज हॉल के मुख्य द्वार पर खड़े दूल्हे के पिता से दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर डेढ़ लाख रुपये की लूट कर ली. लूट की सूचना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गयी. दूल्हा-दुल्हन जयमाल स्टेज पर बैठे थे, तभी भागकर लड़के के पास पिता पहुंचा और बताया कि सब लुट गया. जिले में शादी समारोह में लूट की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व भी तरवां थाना क्षेत्र में बदमाश शादी समारोह में लूट की वारदात को अंजाम दे चुके है.

बतादें कि अंबेडकर नगर निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र स्व हरिहर निषाद अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा में स्थित उमंग मैरज हॉल में अपनी बेटे की बारात लेकर आए हुए थे. उमंग मैरज हॉल के गेट पर खड़े होकर व्यवस्था देख रहे थे कि तभी दो अज्ञात बाइक सवार ने उनके हाथ में रखे बैग को छीनकर अंबेडकर नगर की तरफ फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार दो युवक तेजी से आए और झपट्टा मारकर नकदी से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए.

सुहागरात मनाने कमरे में गया दूल्हा, कुछ देर बाद जोर-जोर से लगा चिल्लाने, बोला- ‘ये दुल्हन तो…’

घटना की सूचना मिलते ही तुरंत क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंच गए. सीओ बूढ़नपुर सहित पुलिस बल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल अज्ञात बदमाशों की तलाश में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है और जांच तेजी से चल रही है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर थाना पुलिस के साथ ही SOG, सर्विलांस और फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी. पुलिस वीडियो और सर्विलांस के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है. अभियुक्तों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
Location :Azamgarh,Azamgarh,Uttar PradeshFirst Published :April 21, 2025, 23:27 ISThomeuttar-pradeshजयमाल स्टेज पर बैठे थे दूल्हा-दुल्हन, जोर-जोर से चिल्लाया बाप, बोला- सब लुट..

Source link