लखनऊ. यूपी के लखनऊ, आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी और गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर (Junior Doctors Strike) नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling) कराने की मांग को लेकर शनिवार से हड़ताल पर है. जूनियर डॉक्टर्स ओपीडी का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे. हालांकि वार्ड में जो मरीज भर्ती हैं उनका इलाज होता रहेगा. इसके साथ ही इमरजेंसी में आए मरीजों का भी उपचार किया जाएगा. उधर हड़ताल को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है. मेडिकल प्रशासन ने प्रत्येक ओपीडी में एक-एक अतिरिक्त डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी है.
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में आज जूनियर डॉक्टर काम बंद कर इमरजेंसी के बाहर धरने पर बैठ गए है. नीट काउंसिलिंग में देरी होने की वजह से आक्रोशित जूनियर डॉक्टर्स ने जमकर नारेबाजी की. वहीं सीनियर डाक्टर्स व्यवस्था बनाने में जुटे हैं. इसी क्रम में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर ओपीडी का बहिष्कार किया.
ओपीडी में एक-एक अतिरिक्त डॉक्टर की ड्यूटीइधर जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल पर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी न हो इसके लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं. ओपीडी में एक-एक अतिरिक्त डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एसएस गुप्ता ने कहा कि ओपीडीसी लेकर इमरजेंसी तक मरीजों को कोई दिक्कत ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. उधर, वाराणसी में नीट पीजी काउंसलिंग में देर होने पर आईएमएस बीएचयू के जूनियर डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं. जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी, वार्ड, ट्रॉमा सेंटर छोड़ आईएमएस में धरने पर बैठ गए हैं.
नीट पीजी 2021 की नहीं हुई काउंसिलिंगदरअसल जूनियर डॉक्टर्स की मांग नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर है. नीट पीजी की परीक्षा जनवरी, 2021 में और काउंसिलिंग मई, 2021 में होनी थी. जून में जूनियर डॉक्टर प्रथम वर्ष में प्रवेश लेते लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पहले कोरोना और फिर सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण का मामला पहुंचने से नीट पीजी 2021 की काउंसिलिंग अब तक नहीं हुई. अब सुप्रीम कोर्ट में 6 जनवरी, 2022 को सुनवाई होनी है. इसमें भी निर्णय नहीं होता है तो काउंसिलिंग मुश्किल में पड़ जाएगी. इसके विरोध में देशभर के मेडिकल कालेजों के जूनियर डॉक्टरों ने विरोध शुरू कर दिया है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Police Admit Card 2021: यूपी पुलिस SI और ASI परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
Jewar Airport News: जेवर एयरपोर्ट से 30 सितंबर 2024 तक शुरू हो जाएगी उड़ान, वरना रोजाना लगेगा 10 लाख का जुर्माना
UP News Live Updates: आगरा में आज से हड़ताल पर रहेंगे एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर
किशोर कुणाल, डीके पांडा, गुप्तेश्वर पांडे के बाद एक और IPS अधिकारी भारती अरोड़ा बनेंगी श्रीकृष्ण की ‘मीरा’
UPTET 2021: परीक्षा केंद्र में लेकर जाने होंगें ये जरुरी डाक्यूमेंट्स, अभी से संभालकर रख लें
UPTET 2021 Exam: यूपीटीईटी के अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान, 28 नवंबर को होना है एग्जाम
UP News Live Updates: सीएम योगी का तीन दिवसीय दौरा आज से, अयोध्या के बाद बलरामपुर गोंडा और वाराणसी जाएंगे
मायावती ने उमाशंकर सिंह को बनाया BSP विधानमंडल दल का नेता, संविधान दिवस कार्यक्रम का करेंगी बहिष्कार
Sarkari Naukri 2021: इंजीनियरिंग पास के लिए निकली नौकरियां, सिर्फ इंटरव्यू के जरिए होगा चयन, जानें पूरी डिटेल
Sarkari Naukri Result 2021: UP, MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में निकली हैं बंपर नौकरियां, जल्द करें आवेदन
देखिये लखनऊ के इस मंदिर में सवा लाख रूप में विराजेंगे बजरंग बली
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: CM Yogi, Doctors strike, Junior Doctors Association, Junior Doctors Strike, Lucknow news, UP police, Yogi government
Source link