जुमे की नमाज, अग्निपथ स्कीम का विरोध… यूपी पुलिस के लिए आज का दिन बनी बड़ी चुनौती, जानें क्या है तैयारी

admin

जुमे की नमाज, अग्निपथ स्कीम का विरोध... यूपी पुलिस के लिए आज का दिन बनी बड़ी चुनौती, जानें क्या है तैयारी



लखनऊ. 3 और 10 जून को हुए बवाल के बाद आज शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज और उधर सेना भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम के विरोध को देखते हुए आज का दिन यूपी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं है. लिहाजा प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जमीन से लेकर आसमान तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और बवालियों से निपटने के लिए पुलिस अफसरों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा गया है कि सेना भर्ती की नई स्कीम का विरोध कर रहे युवकों को समझा बुझाकर सही तथ्य बताए जाएं.
शुक्रवार की नमाज और अग्नपथ विरोध को देखते हुए गुरुवार शाम को सभी जिलों के डीएम-कप्तानों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग की गई. प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए. इस वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में एसीएस होम अवनीश अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान मोजोइओड रहे. उन्होंने कहा कि अप्रिय स्थिति से सख़्ती से निपटा जाए. सभी जिलों में पुलिस फुट पेट्रोलिंग करे. साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स को फ्लैग मार्च के निर्देश दिए गए हैं. संवेदनशील स्थानों पर सीनियर अफसरों की ड्यूटी लगाई जाए. संवेदनशील इलाकों की ड्रोन और सीसीटीवी से भी निगरानी हो.
सुरक्षा के व्यापक इंतजामप्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि जुमे की नमाज के लिये राज्य में व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं. विभिन्न जिलों में धर्म गुरुओं, नागरिक समाज और शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठकें की जा रही हैं. इन बैठकों में सम्बन्धित थानाध्यक्ष, पुलिस चौकी प्रभारियों के साथ-साथ वरिष्ठ क्षेत्रीय तथा परिक्षेत्रीय पुलिस अफसर भी भाग ले रहे हैं. इसके साथ उन्होंने बताया कि यूपी में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सिविल डिफेंस और प्रदेश पुलिस के ‘डिजिटल वालंटियर्स’ की मदद भी ली जा रही है. इसके अलावा यूपी में शक्रवार की नमाज को देखते हुए 132 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी सीएपीएफ तैनात की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP latest news, UP police, UP ViolenceFIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 07:05 IST



Source link