वाराणसी : जून के बाद अब जुलाई महीने की शुरुआत होने जा रही है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आषाढ़ कृष्ण प्रतिपदा तिथि यानी सोमवार के दिन से जुलाई महीने का आगाज होगा. इस साल जुलाई महीने में कई अहम पर्व और त्योहार पड़ रहे हैं. भगवान शिव को प्रिय सावन का आगाज भी इसी जुलाई महीने में हो रहा है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि जुलाई महीने में जगन्नाथ रथयात्रा, देवशयनी एकादशी, चातुर्मास, सावन महीने की शुरुआत, हरियाली तीज, गुरु पूर्णिमा जैसे अहम पर्व -त्योहार और व्रत है .कुल मिलाकर इस महीने में 15 प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. आइये जानते हैं कि जुलाई महीने के व्रत त्योहार की पूरी लिस्ट काशी के वैदिक पंचांग से…..
02 जुलाई 2024 (मंगलवार): योगिनी एकादशी व्रत03 जुलाई 2024 (बुधवार): कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत04 जुलाई 2024 (गुरुवार): मासिक शिवरात्रि05 जुलाई 2024 (शुक्रवार): आषाढ़ अमावस्या06 जुलाई 2024 (बुधवार): आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत07 जुलाई 2024 (गुरुवार): जगन्नाथपुरी रथयात्रा09 जुलाई 2024 (शनिवार): विनायक चतुर्थी व्रत11 जुलाई 2024 (सोमवार): स्कन्द षष्ठी व्रत16 जुलाई 2024 (मंगलवार): कर्क संक्रांति17 जुलाई 2024 (बुधवार): देवशयनी एकादशी18 जुलाई 2024 (गुरुवार): शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत21 जुलाई 2024 (रविवार): आषाढ़ पूर्णिमा व्रत,गुरु पूर्णिमा22 जुलाई 2024 (सोमवार): सावन महीने की शुरुआत,सावन सोमवार व्रत24 जुलाई 2024 (बुधवार): गजानन संकष्टी व्रत29 जुलाई 2024 (सोमवार): सावन का दूसरा सोमवार व्रत
Tags: Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 15:09 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.