‘ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह के लिए अब एक नया कानून बनेगा’ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने ये बयान देकर पूरी दुनिया में तूफान मचा रखा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जसप्रीत बुमराह का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के 4 मैचों में अभी तक 30 विकेट हासिल कर चुके हैं. जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं.
बुमराह के लिए ऑस्ट्रेलिया में बनेगा नया कानून
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने मजाक में एक कानून बनाने का सुझाव दिया है जिसके तहत भारतीय तेज गेंदबाज को घरेलू टीम के खिलाफ ‘बाएं हाथ से या एक कदम चलकर’ गेंदबाजी करनी होगी. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सभी फॉर्मेट्स में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जाता है. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है और मौजूदा सीरीज के चार टेस्ट मैच में 30 विकेट लिए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की बात से मचा तूफान
सिडनी में निर्णायक पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मेजबानी करने वाले अल्बनीज ने बुमराह की जमकर तारीफ की. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार अल्बनीज ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘हम यहां एक कानून पारित कर सकते हैं जिसके अनुसार उन्हें बाएं हाथ से या सिर्फ एक कदम चलकर गेंदबाजी करनी होगी. हर बार जब वह गेंदबाजी करने आए हैं तो बहुत रोमांचक अनुभव रहा है.’
एंथनी अल्बानीज ने क्या कहा?
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम ने हमें पहले ही गर्मियों में शानदार क्रिकेट दिखाया है. जब शुक्रवार को पांचवां टेस्ट शुरू होगा तो मैक्ग्रा फाउंडेशन के महान काम के समर्थन में एससीजी गुलाबी रंग से भर जाएगा. चलो ऑस्ट्रेलिया.’ भारतीय टीम की ओर से मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बात की. गंभीर ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया यात्रा करने के लिए एक खूबसूरत देश है, लेकिन दौरा करने के लिए एक कठिन जगह है. दर्शक शानदार रहे हैं. हमें एक और टेस्ट मैच खेलना है. उम्मीद है कि हम दर्शकों का मनोरंजन कर पाएंगे.’
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सिडनी से पहले अपनी टीम को सीरीज में 2-1 की बढ़त दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. पिछले सप्ताह के बारे में कमिंस ने कहा, ‘मेलबर्न में पिछला हफ्ता हमारे लिए सबसे बेहतरीन टेस्ट मैच में से एक था. इस हफ्ते बेसब्री से इंतजार है. यह एक निर्णायक मैच है. यह सीरीज जीतने का हमारा मौका है और इंतजार नहीं कर सकते.’ सिडनी टेस्ट का नतीजा यह तय करेगा कि मेजबान टीम एक दशक से भी अधिक समय के बाद ट्रॉफी हासिल कर पाती है या नहीं.