Josh Hazlewood included in the playing 11 in the match between RCB vs LSG IPL 2023 virat kohli Playing 11| IPL 2023: RCB ने LSG के खिलाफ इस खूंखार गेंदबाज को प्लेइंग-11 में किया शामिल, गिल्लियां उखाड़ने में है माहिर

admin

Share



RCB vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 43वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर है. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में आरसीबी के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसी ने वापसी की है. टॉस जीतकर फाफ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में आरसीबी की टीम में एक तेज रफ्तार गेंदबाज को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस घातक गेंदबाज को मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ प्लेइंग-11 में खेलने का मौका मिला है. बता दें कि वह चोट के चलते अभी तक आरसीबी के लिए मौजूदा सीजन में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. अब वह पूरी तरह फिट होकर मैदान में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से बल्लेबाजों की गिल्लियां उखाड़ने इस मैच में उतरेंगे. इसके अलावा शाहबाज अहमद की जगह टीम में अनुज रावत को चुना गया है. लखनऊ की टीम में तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को शामिल किया गया है.
दोनों टीमों का अबतक का सफर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस सीजन में अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 4 जीत और 4 हार मिली हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम खेले गए 8 मैचों में 5 जीती है, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में 56 रनों से जीत दर्ज की थी, जबकि आरसीबी को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों 21 रनों से मैच गंवाना पड़ा था. 
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर.



Source link