Jos Buttler heart broke after defeat in ODI series he took a dig at his own team who did he blame for defeat | वनडे सीरीज में हार के बाद टूटा जोस बटलर का दिल, अपनी ही टीम पर कसा तंज, किसे बताया हार का गुनहगार?

admin

Jos Buttler heart broke after defeat in ODI series he took a dig at his own team who did he blame for defeat | वनडे सीरीज में हार के बाद टूटा जोस बटलर का दिल, अपनी ही टीम पर कसा तंज, किसे बताया हार का गुनहगार?



India vs England ODI Series: भारत के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 142 रन से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज 3-0 से गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को वनडे सीरीज में भारत ने पूरी तरह से पछाड़ दिया. भारत दौरे पर इंग्लिश टीम पूरी तरह फेल रही. वनडे सीरीज से पहले 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था.
जोस बटलर ने क्या कहा?
19 फरवरी को पाकिस्तान में शुरू होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को अपने एप्रोच में बदलाव करना होगा. बटलर ने मैच के बाद कहा, “पूरे दौरे पर हमें एक शानदार टीम ने पछाड़ दिया. हमारा नजरिया सही है, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने बोर्ड पर एक शानदार स्कोर रखा. शुभमन ने शानदार पारी खेली. हमने फिर से शानदार शुरुआत की, लेकिन यह हमारे लिए एक परिचित कहानी है. हमें लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का एक तरीका खोजने की जरूरत है. हम वास्तव में अच्छी टीम के खिलाफ थे जो हमें चुनौती देती रहती है.”
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर का एक और महारिकॉर्ड टूटा, विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ रचा इतिहास
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड से पहला मैच
इंग्लैंड की बल्लेबाजी इकाई ने पूरी सीरीज में संघर्ष किया. ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट और अनुभवी जो रूट तीनों मैचों में कुल 100 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. टीम का मध्य क्रम कई मौकों पर स्पिन के खिलाफ लड़खड़ाया. इसने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम की की चिंताएं बढ़ा दी हैं. इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी में है. 22 फरवरी को लाहौर में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. इसके बाद टीम 28 फरवरी को अफगानिस्तान और 1 मार्च को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में शुभमन गिल का तूफान, तोड़ा हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड, धोनी-श्रेयस अय्यर के क्लब में शामिल
मैच में क्या हुआ?
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 356 रन बनाए. उसके लिए शुभमन गिल ने 102 गेंदों पर 112 रन बनाए. भारत के 357 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने 22 रन देकर दो, हर्षित राणा ने 31 रन देकर दो विकेट, अर्शदीप सिंह ने 33 रन देकर दो और हार्दिक पांड्या ने 38 रन देकर दो विकेट लिए.



Source link