Delhi Capitals vs Gujarat Titans: आईपीएल 2025 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से धूल चटाकर पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज पहन लिया है. गुजरात की इस जीत में हीरो रहे जोस बटलर, जिन्होंने नाबाद 97 रन की पारी खेलकर टीम की नैया पार लगाई. दिल्ली से मिले 204 रनों का लक्ष्य गुजरात ने आखिरी ओवर में हासिल किया, जब मिचेल स्टार्क की लगातार दो गेंदों पर राहुल तेवतिया ने छक्का और चौका लगाकर टीम की जीत सुनिश्चित की. हार के साथ ही गुजरात टाइटंस दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
बटलर ने खेली मैच विनिंग पारी
जोस बटलर भले ही शतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन गुजरात को जीत उन्होंने की दिलाई. रनचेज करते हुए गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि शुभमन गिल (7) दूसरे ही ओवर में चलते बने. तीन नंबर पर बैटिंग करने आए बटलर ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया और टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से नाबाद लौटे. उन्होंने पहले साई सुदर्शन (36) के साथ और फिर शेरफेन रदरफोर्ड (43) के साथ अच्छी साझेदारी करते हुए गुजरात की जीत की नींव रखी. बटलर ने 97 रन की अपनी नाबाद पारी में 11 चौके और 4 छक्के लगाए.
आखिरी ओवर में गया मैच
19वें ओवर की 5वीं गेंद पर सेट होकर बैटिंग कर रहे शेरफेन रदरफोर्ड को मुकेश कुमार ने कैच आउट करा दिया, जिससे गुजरात के फैंस थोड़े टेंशन में आ गए, क्योंकि क्रीज पर नए बल्लेबाज राहुल तेवतिया आए, जिन्होंने सिंगल लेकर आखिरी ओवर में स्ट्राइक अपने पास रखी. गुजरात को 6 गेंदों में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. हालांकि, तेवतिया ने मिचेल स्टार्क के इस ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया, जिससे मैच पूरी तरह से गुजरात की झोली में आ गया. अगली गेंद पर तेवतिया ने विनिंग चौका लगाकर मैच फिनिश किया. तेवतिया ने 3 गेंदों पर नाबाद 11 रन बनाए. दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ही विकेट टेकिंग बॉलर रहे, जिनके कहते में एक-एक सफलता आई.
स्टब्स-आशुतोष और नायर की मेहनत बेकार
ट्रिस्टन स्टब्स, करुण नायर और आशुतोष शर्मा की मेहनत पर पानी फिर गया, जिन्होंने तूफानी बैटिंग करते हए दिल्ली का स्कोर 200 पार पहुंचाया. करुण नायर (31), केएल राहुल (28), कप्तान अक्षर पटेल (39), ट्रिस्टन स्टब्स (31) और आशुतोष शर्मा (37) की शानदार पारियों से दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर बनाया था. दिल्ली की तरफ से कोई बड़ी पारी नहीं खेली गई, लेकिन उसके टॉप ऑर्डर ने उपयोगी योगदान दिया. कप्तान अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के उड़ाते हुए 39 रन की सर्वाधिक पारी खेली.
आशुतोष शर्मा ने पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर कैच आउट होने से पहले मात्र 19 गेंदों पर 37 रन में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए. नायर ने 18 गेंदों पर 31 रन में दो चौके और दो छक्के मारे. स्टब्स ने 21 गेंदों पर 31 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया. राहुल ने 14 गेंदों पर 28 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया. अभिषेक पोरेल ने नौ गेंदों पर 18 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया.