Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 53वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में एक घातक बल्लेबाज की एंट्री हुई है. ये खिलाड़ी केकेआर की टीम के साथ जुड़ गया है. केकेआर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस खिलाड़ी के टीम के साथ जुड़ने की जानकारी दी है. इस खिलाड़ी को विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की जगह टीम में शामिल किया गया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
KKR की टीम में हुई इस घातक खिलाड़ी की एंट्री
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाकी बचे सीजन के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की जगह जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) को अपनी टीम में शामिल किया है. जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) भारत आ गए हैं और केकेआर की टीम के साथ जुड़ गए हैं. जॉनसन चार्ल्स वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. जॉनसन चार्ल्स ने अब तक 41 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 971 रन बनाए हैं. उन्होंने कुल 224 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम पर 5600 से अधिक रन दर्ज हैं. वह 50 लाख रुपए के आधार मूल्य में KKR से जुड़ेंगे.
2 बार जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब
जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) ने 41 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 971 रन बनाए हैं और वेस्टइंडीज की 2012 और 2016 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. वहीं, लिटन दास पारिवारिक कारणों से बांग्लादेश लौट गए थे. इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को KKR ने पिछले साल उनके बेस प्राइज 50 लाख रुपए में खरीदा था. KKR ने उन्हें केवल एक मैच में प्लेइंग 11 में रखा और उसके बाद बाहर कर दिया था.
आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स:
नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनसन चार्ल्स, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड वीज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह और आर्या देसाई.