England vs Sri Lanka 3rd Test : इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा व आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. मेजबान इंग्लैंड ने दो टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. इंग्लैंड को दोनों मैच जिताने में स्टार बल्लेबाज जो रूट में बड़ी भूमिका निभाई, जो इस समय शानदार फॉर्म में हैं. रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोका और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने दिग्गज एलिस्टर कुक (33 शतक) को इस मामले में पीछे छोड़ खुद को टॉप पर पहुंचाया. रूट के 34 टेस्ट शतक हो गए हैं. लंदन टेस्ट मैच में रूट के पास एक ऐतिहासिक उपलब्धि नाम करने का मौका होगा.
इतिहास रचने का मौका
दरअसल, जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 52 रन बनाते ही वह 5000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बनेंगे. उनके नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 4948 रन हैं. उन्होंने यह रन 57 मैचों की 104 पारियां खेलते हुए बनाए हैं. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रूट के आस-पास भी कोई बल्लेबाज नहीं है. दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के 3904 रन हैं.
ये भी पढ़ें : 1039 विकेट… क्रिकेट की सबसे खतरनाक बॉलिंग जोड़ी, बोल्ड मारने में तो महारथ हासिल
सबसे ज्यादा शतक हैं नाम
जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वह अब तक 228 रन के बेस्ट स्कोर के साथ 16 सैकड़े ठोक चुके हैं. 20 फिफ्टी भी उन्होंने अब तक जमा दी हैं. इन दोनों रूट का बल्ला जमकर बोल रहा है. पिछले चार टेस्ट मैचों में रूट ने 3 शतक जमा दिए हैं. वहीं, दो अर्धशतक भी उनके नाम रहे हैं, जिसके एक नाबाद है. उनकी पिछली 7 पारियां इस प्रकार रही हैं – 122, DNB, 42, 62*, 143, 103.
ये भी पढ़ें : टेस्ट सीरीज से पहले टीम ने अचानक लिया बड़ा फैसला, इन 2 दिग्गजों को अपने साथ जोड़ा
इस महारिकॉर्ड को भी तोड़ने का मौका
जो रूट के पास इंग्लैंड के दिग्गज एलिस्टर कुक का एक महारिकॉर्ड तोड़ने का भी सुनहरा मौका होगा. रूट इस दिग्गज को पछाड़ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने की दहलीज पर खड़े हैं. इसके लिए रूट को 95 रनों की दरकार है. एलिस्टर कुक ने 161 टेस्ट मैच खेलते हुए 12472 रन इंग्लैंड के लिए बनाए. रूट अब तक 145 टेस्ट मैचों में 12377 रन बना चुके हैं.