Joe Root first stump out in test cricket after he completes over 11000 run in this format Nathan Lyon Ashes 2023 | Ashes 2023: हजारों रन बनाकर पहली बार स्टंप आउट हुआ ये बल्लेबाज, जानते हैं नाम?

admin

Share



Ashes 2023, 1st Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का पहला टेस्ट मैच जारी है. बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे इस मुकाबले में 32 साल के बल्लेबाज ने घातक बल्लेबाजी करते हुए महान सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया, लेकिन ये बल्लेबाज अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं कर सका. इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 11000 से भी ज्यादा रन बना लिए हैं, लेकिन सोमवार को वह इस फॉर्मेट में पहली बार स्टंप आउट हुआ. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
11000 रन के बाद पहली बार स्टंप आउट हुआ ये बल्लेबाज एशेज टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने नाबाद 118 रनों की पारी खेली जबकि दूसरी पारी में वह 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के घातक स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने अपनी गेंद पर विकेटकीपिंग कर रहे एलेक्स कैरी के हाथों स्टंप आउट कराया. बता दें कि रूट आउट होने तक टेस्ट क्रिकेट में 11168 रन बना चुके थे और इतने रन बनाने के बाद वह इस फॉर्मेट में पहली बार स्टंप आउट हुए हैं. लियोन पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने रूट को स्टंप आउट कराया है.
वर्ल्ड रिकॉर्ड हो जाता नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद पहली बार स्टंप आउट होने वाले बल्लेबाज का नाम शिवनारायण चंद्रपॉल है, जो वेस्टइंडीज के लिए खेलते थे. रूट वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम करने से 247 रन दूर रह गए. अगर वह इतने रन और बना लेते तो उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड हो जाता. चंद्रपॉल टेस्ट क्रिकेट में पहली बार जब स्टंप आउट हुए थे, तब तक वह 11414 रन बना चुके थे. सचिन-विराट भी छूटे पीछे
इस मामले में जो रूट ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. सचिन जब पहली बार टेस्ट क्रिकेट में स्टंप आउट हुए थे, तब उनके नाम 7419 रन हो चुके थे. वहीं, विराट कोहली पहली बार 8195 रन बनाकर स्टंप आउट हुए थे. ऐसे में जो रूट ने रनों के लिहाज से दोनों बल्लेबाजों को बहुत पीछे छोड़ दिया है.



Source link