Joe Root Breaks Alastair Cook Record PAK vs ENG 1st Test WTC Become Leading Run Scorer For England In Tests | कमाल…लाजवाब…जो रूट बने इंग्लैंड के ऑलटाइम नंबर-1 बल्लेबाज, खतरे में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

admin

Joe Root Breaks Alastair Cook Record PAK vs ENG 1st Test WTC Become Leading Run Scorer For England In Tests | कमाल...लाजवाब...जो रूट बने इंग्लैंड के ऑलटाइम नंबर-1 बल्लेबाज, खतरे में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड



Joe Root Breaks Alastair Cook Record: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने बुधवार (9 अक्टूबर) को टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया. वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. 33 वर्षीय रूट ने पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अपने 12 साल के इंटरनेशनल करियर के दौरान कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैचों में 12,472 रन बनाए थे. रूट ने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान उन्हें पीछे छोड़ दिया.
रूट को थी 71 रनों की जरूरत
रूट ने मुल्तान टेस्ट के तीसरे दिन लंच से ठीक पहले चौका लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया. वह अपना 147वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. कुक के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पहले टेस्ट में उन्हें 71 रन की जरूरत थी और उन्होंने पहली पारी में ही इसे हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए रूट और कुक के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर ग्राहम गूच (8900) हैं. चौथे नंबर पर एलेक स्टीवर्ट (8463) और पांचवें स्थान पर डेविड गावर (8231) हैं.
 

— England Cricket (@englandcricket) October 9, 2024
 
ये भी पढ़ें: India vs New Zealand Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस प्लेयर की लगेगी लॉटरी! रनों का अंबार लगाने में है माहिर
पांचवें स्थान पर पहुंचे रूट
कुक का रिकॉर्ड तोड़कर रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 200 मैचों में 15,921 रन बनाकर अपना करियर खत्म किया था. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और भारत के राहुल द्रविड़ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. रूट धीरे-धीरे सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं और इसी तरह अगले कुछ साल खेलते रहे तो उसे जरूर तोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें: अनोखा तिहरा शतक…अब तक नहीं टूटा 94 साल पुराना यह रिकॉर्ड, नामुमकिन के बराबर है इसे तोड़ना
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15,921 रनरिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,378 रनजैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 13,289 रनराहुल द्रविड़ (भारत) – 13,288 रनजो रूट (इंग्लैंड) – 12,473* रन
ये भी पढ़ें: दिल्ली में दहाड़ेंगे सूर्यकुमार यादव, निशाने पर विराट कोहली का महारिकॉर्ड, 39 रन बनाते ही खास लिस्ट में होंगे शामिल
रूट ने रचा था इतिहास
इससे पहले मंगलवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया था. रूट WTC इतिहास में अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वह WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने और सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.



Source link