Joe Root became the batsman who scored most test centuries for england equals lara gavaskar great record | ENG vs SL : जो रूट ने रचा इतिहास… इंग्लैंड के बने सबसे बड़े शतकवीर, लारा-गावस्कर की भी बराबरी की

admin

Joe Root became the batsman who scored most test centuries for england equals lara gavaskar great record | ENG vs SL : जो रूट ने रचा इतिहास... इंग्लैंड के बने सबसे बड़े शतकवीर, लारा-गावस्कर की भी बराबरी की



Joe Root 34th Test Century : लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया. रूट ने अपने टेस्ट करियर का 34वां टेस्ट ठोका और इसके साथ ही वह देश के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज एलिस्टर कुक (33) के नाम था. श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जड़ने के बाद रूट का बल्ला नहीं रुका और दूसरी पारी में उन्होंने और तेज बल्लेबाजी करते हुए लगातार शतक जमाया. इस शतक के साथ उन्होंने ब्रायन लारा और सुनील गावस्कर के 34-34 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
रूट का लॉर्ड्स में धमाका
रूट ने दूसरी पारी में 10 चौकों की मदद से 121 गेंदों में 103 रन बनाए. लॉर्ड्स में रूट के बल्ले से दोनों पारियों में निकले शतक उनके करियर के सबसे यादगार पलों में से एक हैं. अब वह इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज एलिस्टर कुक को इस मामले में पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने 161 मैचों में 33 शतक बनाए थे. 33 साल के रूट ने करियर का 34वां टेस्ट शतक जमाया और सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने और यूनिस खान के टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली. इन दिग्गजों ने अपने इंटरनेशनल करियर में 34-34 टेस्ट शतक बनाए थे.
— England Cricket (@englandcricket) August 31, 2024
इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक
34 – जो रूट33 – एलिस्टेयर कुक23 – केविन पीटरसन22 – वैली हैमंड22 – कॉलिन काउड्रे22 – ज्योफ्री बॉयकॉट22 – इयान बेल 
एक मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज
7 – जो रूट, लॉर्ड्स में6 – ग्राहम गूच, लॉर्ड्स में6 – माइकल वॉन, लॉर्ड्स में
— England Cricket (@englandcricket) August 31, 2024
लॉर्ड्स में दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले बल्लेबाज
जो रूट (143 और 103) ने इस मैच दोनों पारियों में शतक जमाया. इसके साथ ही वह लॉर्ड्स के मैदान पर एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने हैं. सबसे पहले वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली (106 और 107) ने 1939 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कमाल किया था. इसके बाद 1990 में ग्राहम गूच (333 और 123) ने भारत के खिलाफ ऐसा किया. तीसरी बार 2004 में माइकल वॉन (103 और 101) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह करिश्मा किया.
लॉर्ड्स में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक
106 और 107 – जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, 1939333 और 123 – ग्राहम गूच (इंग्लैंड) बनाम भारत, 1990103 और 101* – माइकल वॉन (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज, 2004143 और 103* – जो रूट (इंग्लैंड) बनाम श्रीलंका, 202



Source link