प्रयागराज. युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सभी जिले में रोजगार मेले का आयोजन कराया जाता है. इसी कड़ी में प्रयागराज के युवाओं के लिए भी अच्छी खबर है. प्रयागराज में 2 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. इसमें हाई स्कूल पास व्यक्तियों को भी रोजगार का अवसर मिल सकता है.
हर युवा के हाथ में रोजगार देने के लिए क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय द्वारा प्रयागराज के अंदावां स्थित आर्शीवाद पैलेस परिसर में में दो अक्टूबर को सुबह दस बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है. प्रयागराज मुख्य शहर से अंदामा की दूरी मात्र 6 किलोमीटर है.
रोजगार मेले में 600 पदों पर होगी बहाली
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के पीआरओ माहरुख अहमद ने लोकल 18 को बताया कि इससे पहले प्रयागराज के नैनी में रोजगार मिले का आयोजन किया गया था. युवाओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसके लिए जोशी में रोजगार मेले का आयोजन 2 अक्टूबर को किया जाएगा. जिसमें 600 अभ्यर्थियों का चयन नेशनल एवं मल्टीनेशनल कंपनियों की ओर से किया जाएगा. इस मेले में निजी क्षेत्र की सतिन क्रेडिट केयर लिमिटेड, टीमलीज प्राइवेट लिमिटेड, डीलोन कन्सल्टेंसी प्रा. लि., डस्की स्टैनियन सर्विस प्रा.लि., न्यू एरा कान्स्ट्रक्शन एंड डिजाइन, डिजर्व कैरियर केयर प्रा.लि., जी 4 एस सिक्योर साल्यूशन इंडिया प्रा.लि. आदि कम्पनियों द्धारा लगभग 600 विभिन्न रिक्त पदों पर चयन की कार्रवाई की जाएगी.
अभ्यर्थियों की ये होनी चाहिए योग्यता
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के पीआरओ माहरुख अहमद ने लोकल 18 कोबताया कि इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, एमबीए, बीटेक, आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से लिया जाएगा. रोजगार मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर अपने समस्त अंक-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं. अभ्यर्थी रिक्तियों से सम्बन्धित विस्तृत विवरण रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं. इस मेले में प्रतिभाग के लिए यात्रा भात्ता देय नहीं होगा.
Tags: Employment opportunity, Jobs news, Local18, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 20:25 IST