रामपुर. रोजगार की तालाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. रामपुर में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस रोजगार मेले में शामिल होकर युवा रोजगार पा सकते हैं. उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में 2 सितंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होगा.
15 हजार पदों पर युवाओं की होगी बहाली
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद आसिफ ने बताया कि 2 सितंबर को आर्यभट इन्टरनेशल स्कूल ग्राम भैंसिया, निकट जीरो पॉइन्ट, रामपुर रोड मुरादाबाद में मंडल स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है. इसमें लगभग 100 कंपनियां शामिल हो रही है. वहीं 15 हजार पदों पर युवाओं की बहाली की जाएगी.
इन कागजातों को साथ लाना ना भूलें
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद आसिफ ने बताया कि रोजगार मेला पूरी तरहसे निःशुल्क है. इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं. रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी रिज्यूम, आधार कार्ड, फोटोग्राफ, आईटीआई अंक पत्र सहित अन्य शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक और अन्य जरूरी कागजात के साथ शामिल हो सकते हैं. 2 सितंबर को रोजगार मेला 10 बजे से शुरू हो जाएगी. अभ्यर्थी को उसके उनकी योग्यता के आधार पर सैलरी दी जाएगी.
Tags: Employment News, Job opportunity, Local18, Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 11:05 IST