Job News: 22 नवंबर को मवाना क्षेत्र में लगेगा रोजगार मेला, ऑन द स्पॉट मिलेगा जॉइनिंग लेटर

admin

Job News: 22 नवंबर को मवाना क्षेत्र में लगेगा रोजगार मेला, ऑन द स्पॉट मिलेगा जॉइनिंग लेटर



विशाल भटनागर/मेरठ : जो युवा रोजगार की तलाश कर रहे हैं सभी युवाओं के लिए मेरठ में जल्द ही एक बेहतर अवसर मिलने वाला है. दरअसल, क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय द्वारा मवाना क्षेत्र के रूद्रा गु्रप ऑफ इंस्टिट्यूट मवाना में 22 नवंबर को बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जो युवा इंटरव्यू में पास हो जाएंगे उनको ऑन द स्पॉट ही जॉइनिंग लेटर उपलब्ध कराया‌ जाएगा.

क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय सहायक निदक शशि भूषण उपाध्याय के अनुसार 40 से अधिक कंपनियां रोजगार मेले में प्रतिभा करेंगी. जिसमें से 20 से अधिक कंपनियों ने अभी तक अप्रूवल प्रदान कर दिया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस रोजगार मेले को इसलिए आयोजित किया जा रहा है. जिससे कि ग्रामीण परिवेश में जो युवा है. वह सभी ज्यादा से ज्यादा इस मेले से जब प्राप्त कर सके. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में 10 वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और विभिन्न तकनीकी क्षेत्र में अध्ययन करने वाले इंटरव्यू दे सकते हैं. इसमें 8000 रुपए से लेकर 40000 रुपए तक का वेतनमान युवाओं को प्रदान किया जाएगा.

ऑन द स्पॉट मिलेगा जॉइनिंग लेटररोजगार मेले में जो भी युवा प्रतिभाग करते हुए इंटरव्यू में चयनित हो जाएंगे. उन सभी युवाओं को कंपनियों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा ऑन द स्पॉट ही जॉइनिंग लेटर भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे. जिससे कि वह अपने जॉब की शुरुआत कर सके. यही नहीं इन रोजगार मेले में जो भी युवा प्रतिभाग करना चाहते हैं. वह अभी से ही अपनी पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर फोकस करना शुरू कर दें. साथ ही ड्रेस अप से लेकर बात करने तक के सेंस को लेकर सुधार करें.

क्या है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया?बताते चलें कि जो भी युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं. वह सभी सेवायोजन की मुख्य वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं. जिसमें उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार कौन सी कंपनी प्रतिभाग कर रही है. उसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी साथ ही रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. हालांकि जो स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे. उनका ऑन द स्पॉट भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
.Tags: Local18, Meerut news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 24:20 IST



Source link