Joe Root Test Record: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ हैदराबाद में जारी पहले टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. जो रूट भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में भले ही 29 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने इस दौरान सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, जो रूट ने भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक खेले गए तमाम टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
जो रूट ने तोड़ा सचिन का महारिकॉर्डसचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों की 53 पारियों में 2535 रन बनाए थे, लेकिन अब जो रूट उनका रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे निकल गए हैं. जो रूट ने भारत के खिलाफ 2,555 रन बना लिए हैं. जो रूट अब भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक खेले गए तमाम टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में सुनील गावस्कर ने 38 मैचों की 67 पारियों में 2483 रन बनाए हैं. वहीं, एलिस्टेयर कुक ने भारत के खिलाफ 2431 रन बनाए हैं.
भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन
1. जो रूट – 2555 रन
2. सचिन तेंदुलकर – 2535 रन
3. सुनील गावस्कर – 2483 रन
4. एलिस्टेयर कुक – 2431 रन
5. विराट कोहली – 1991 रन
6. राहुल द्रविड़ – 1950 रन
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन
2555 रन – रिकी पोंटिंग
2555 रन – जो रूट
2431 रन – एलिस्टेयर कुक
2344 रन – क्लाइव लॉयड
2228 रन – जावेद मियांदाद
2171 रन – शिवनारायण चंद्रपॉल
2049 रन – माइकल क्लार्क
2042 रन – स्टीव स्मिथ
टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 136 टेस्ट मैचों में 50.20 की औसत से 11445 रन बनाए हैं. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 60 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का बेस्ट स्कोर 254 रन है. जो रूट टेस्ट करियर में पांच बार दोहरे शतक भी ठोक चुके हैं. भारत में साल 2021 में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जो रूट ने 368 रन बनाए थे.